मर्सिडीज बेंज ई-क्लास इलेक्ट्रिक का टीजर हुआ जारी,सितंबर में शोकेस होगी ये कार
प्रकाशित: जुलाई 30, 2021 04:19 pm । भानु
- 4K Views
- Write a कमेंट
- मर्सिडीज के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में ईक्यूएस के नीचे पोजिशन की जाएगी ईक्यूई
- ई-क्लास बिजनेस सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा ये
- ईक्यूएस की तरह एमबीयूएक्स हाइपर स्क्रीन का फीचर दिया जाएगा इसमें
- मर्सिडीज एएमजी सेडान और मर्सिडीज मेबैक कॉन्सेप्ट भी ईक्यूई के साथ किए जाएंगे शोकेस
- 2030 तक मर्सिडीज अपने पूरे लाइनअप को कर देगी इलेक्ट्रिफाइड
मर्सिडीज बेंज अपने ईक्यू ब्रांड के तहत कई तरह की इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग म्यूनिक मोटर शो ई-क्लास सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन ईक्यूई से पर्दा उठाएगी।
बता दें कि कई सालों से ई-क्लास सेडान मर्सिडीज की बेस्ट सेलिंग कार रही है। 2023 तक मर्सिडीज के आईसी इंजन वाले मॉडल्स को इलेक्ट्रिक वर्जन में तब्दील किए जाने के प्लान के तहत ये नई इलेक्ट्रिक कार भी हिट प्रोडक्ट साबित हो सकता है। इसकी पहली टीजर इमेज में कंपनी ने साइड प्रोफाइल दिखाया है जिसमें ईक्यूएस से ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है।
![Mercedes EQE Dashboard Mercedes EQE Dashboard](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Mercedes-Benz EQS Dashboard Mercedes-Benz EQS Dashboard](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
इसके अलावा कंपनी ने ईक्यूई के इंटीरियर की भी टीजर इमेज जारी की है जिसमें 55.5 इंच का एमबीयूएक्स हायपर स्क्रीन नजर आ रही है जो पूरे डैशबोर्ड की चौड़ाई को घेरे है। इस सिस्टम में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए टचस्क्रीन सेंट्रल डिस्प्ले,ड्राइवर के लिए डिजिटल डिस्प्ले और फ्रंट पैसेंजर के लिए भी एक डिस्प्ले दी गई है। इसके सेंटर कंसोल का डिजाइन ईक्यूएस के सेंट्रल कंसोल जैसा नजर आ रहा है। कुल मिलाकर कंपनी इसमें ई-क्लास से ज्यादा फीचर्स देगी।
ईक्यूई की सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है जिसमें सिंगल और ड्युअल मोटर सेटअप्स के साथ रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव की चॉइस दी जाएगी। ये कार 200 केडब्ल्यू के फास्ट चार्जर की मदद से 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।
ईक्यूई के साथ साथ कंपनी मर्सिडीज एएमजी रेंज की लग्जरी सेडान और मर्सिडीज मेबैक पर बेस्ड एक कॉन्सेप्ट मॉडल को भी शोकेस करेगी। इन सभी को म्यूनिक मोटर शो में शोकेस किया जाएगा। अप्रैल 2021 में शोकेस की गई ईक्यूबी 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूरोप में लॉन्च भी किया जाएगा।