• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़ ने दिखाई नए विज़न कॉन्सेप्ट की झलक

प्रकाशित: अगस्त 09, 2017 06:25 pm । raunak

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़-बेंज़ ने टीज़र वीडियो जारी कर नए विज़न कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई है। इसे 20 अगस्त को कैलिफोर्निया में होने वाले पेबल बीच कोनकोर्स डी‘एलेगेंस-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।

Mercedes-Maybach Vision 6

नया विज़न कॉन्सेप्ट देखने में मर्सिडीज़ के मेबेक विज़न 6 कॉन्सेप्ट से थोड़ा सा कम भड़कीला है। विज़न 6 कॉन्सेप्ट को पिछले साल हुए पेबल बीच में पेश किया गया था। नए विज़न कॉन्सेप्ट को सिल्की ब्लू कलर में रखा गया है, जबकि विज़न 6 कॉन्सेप्ट को रेड कलर में रखा गया था।

विज़न 6 कॉन्सेप्ट की तरह नए विज़न कॉन्सेप्ट में भी लंबी छत दी गई है। इसका केबिन भी विज़न 6 कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। केबिन में व्हाइट लैदर फिनिशिंग, व्हाइट लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील और ब्राश फिनिशिंग वाला ट्विन-पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस में तीन नए पैसेंजर साइड एसी वेंट्स दिए गए हैं, जबकि विज़न 6 कॉन्सेप्ट में इनका अभाव है।

विज़न 6 की तरह यह भी टू-सीटर लेआउट में है, इस में भी स्लोपी रूफलाइन दी गई है। राइडिंग के लिए मल्टी-स्पॉक व्हील दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहा हैं कि इसका प्रोडक्शन वर्जन अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब हो सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience