• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज 2021 में कार बुक करा चुके कस्टमर्स के लिए लाई प्राइस प्रोटेक्शन प्रोग्राम, इन गाड़ियों पर मिलेगा इसका फायदा

संशोधित: दिसंबर 02, 2021 06:56 pm | भानु

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज-बेंज अपने उन कस्टमर्स के लिए एक खास स्कीम लेकर आई है जिन्होनें कंपनी की कार बुक तो करा ली है मगर उन्हें उनकी डिलीवरी अब तक नहीं मिली है। दरअसल कारों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए मर्सिडीज बेंज ने अपने पेंडिंग ऑर्डर्स पर प्राइस प्रोटेक्शन शुरू किया है। 

आमतौर पर कस्टमर्स को अपनी प्री बुक्ड कार की डिलीवरी लेते समय उसकी मार्केट प्राइस देनी होती है। ऐसे में इस प्रोटेक्शन से 2022 में डिलीवरी लेने वाले कस्टमर्स को मॉडल ईयर 2021 के हिसाब से ही प्राइस देनी होगी। कंपनी ये प्राइस प्रोटक्शन अपने जीएलई400 और जीएलई 400 डी की डिलीवरी का अप्रैल से इंतजार कर रहे कस्टमर्स को देगी। इसके अलावा मर्सिडीज अपनी ए क्लास,जीएलए या ई क्लास को इस साल के आखिर तक बुक कराने वाले कस्टमर्स को भी 2021 में तय की गई कीमत पर ही ये कारें ऑफर कर रही है। बता दें कि 1 जनवरी 2022 से मर्सिडीज बेंज की कारों की कीमत 2 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। 

इसके अलावा लग्जरी कारमेकर ने अपने रीटेल ऑफ द फ्यूचर बिजनेस मॉडल प्रोग्राम के तहत 1000 कस्टमर्स को कार डिलीवर करने का आंकड़ा भी छू लिया है। इस प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स को सीधे मर्सिडीज बेंज से ही कार खरीदने की सुविधा दी जा रही है और डीलरशिप्स का काम केवल अच्छा कस्टमर एक्सपीरियंस देने तक सीमित कर दिया गया है। इस प्रोग्राम की घोषणा जून 2021 में की गई थी जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया गया है। 

इस मौके पर मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा कि " रिटेल ऑफ द फ्यूचर प्लेटफॉर्म के तहत काफी कम समय में  हजारवीं मर्सिडीज-बेंज की डिलीवरी इस नए बिजनेस मॉडल के साथ फ्रैंचाइजी पार्टनर्स को फाइनेंशियल तौर पर सशक्त बनाती है और ग्राहकों को शानदार एक्सपीरियंस देने के हमारे मकसद को भी पूरी करती है ।"

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience