मर्सिडीज़-बेज़ ने छमाही में बेची 6,659 यूनिट
प्रकाशित: जुलाई 06, 2015 06:53 pm । अभिजीत
- 13 Views
- Write a कमेंट
जर्मनी लग्जरी कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज़-बेज़ ने अपनी बिक्री में बढ़ोतरी करते हुए जनवरी से जून-2015 तक कुल 6659 यूनिट बेच दी है। कम्पनी ने अपनी सालाना बिक्री बढ़ोतरी दर 41 प्रतिशत को बरकरार रखा है। अप्रैल-जून के बीच के बिक्री की बात करें तो कम्पनी ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पिछले साल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो अब तक 2163 कारें बेची गई थी, जो संख्या बढ़कर 3093 यूनिट हो चुकी है।
इस बिक्री में सबसे ज्यादा सी-क्लास और ई-क्लास की कारें बिकी हैं, इसके अलावा मर्सिर्डिज CLA व GLA क्लास में भी लोगों का रूझान बढ़ रहा है। परफोरमेंस सेगमेंट में AMG कार ने लोगों के दिलों में अपना स्थान बना लिया है।
इस मौके पर मर्सिडीज़-बेज इण्डिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एबरहार्ड कर्न ने बताया कि ‘‘हमने 2015 के छह महिनों में ही 2012 के पूरे साल की तुलना में अधिक कारें बेची है। हम क्वार्टर 1 में अच्छी बिक्री करने के बाद क्वार्टर 2 में हो रही शानदार बिक्री से काफी खुश हैं। हमने भारत में अधिक समय लाभ अर्जित करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया था, जिस पर हम सही दिषा में चल रहे हैं। वहीं लग्ज़री कार उद्योग की प्रतिस्पर्धा में भी मर्सिडीज़-बेज़ अपने नाम को प्रसिद्ध ब्रांड के रूप में बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि हम कार के लग्ज़री लेवल को बनाए रखने के लिए इसमें नए-नए फंक्शन को शामिल कर रहे हैं।’’
जर्मनी लग्जरी कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज़-बेज़ ने अपनी बिक्री में बढ़ोतरी करते हुए जनवरी से जून-2015 तक कुल 6659 यूनिट बेच दी है। कम्पनी ने अपनी सालाना बिक्री बढ़ोतरी दर 41 प्रतिशत को बरकरार रखा है। अप्रैल-जून के बीच के बिक्री की बात करें तो कम्पनी ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पिछले साल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो अब तक 2163 कारें बेची गई थी, जो संख्या बढ़कर 3093 यूनिट हो चुकी है।
इस बिक्री में सबसे ज्यादा सी-क्लास और ई-क्लास की कारें बिकी हैं, इसके अलावा मर्सिर्डिज CLA व GLA क्लास में भी लोगों का रूझान बढ़ रहा है। परफोरमेंस सेगमेंट में AMG कार ने लोगों के दिलों में अपना स्थान बना लिया है।
इस मौके पर मर्सिडीज़-बेज इण्डिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एबरहार्ड कर्न ने बताया कि ‘‘हमने 2015 के छह महिनों में ही 2012 के पूरे साल की तुलना में अधिक कारें बेची है। हम क्वार्टर 1 में अच्छी बिक्री करने के बाद क्वार्टर 2 में हो रही शानदार बिक्री से काफी खुश हैं। हमने भारत में अधिक समय लाभ अर्जित करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया था, जिस पर हम सही दिषा में चल रहे हैं। वहीं लग्ज़री कार उद्योग की प्रतिस्पर्धा में भी मर्सिडीज़-बेज़ अपने नाम को प्रसिद्ध ब्रांड के रूप में बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि हम कार के लग्ज़री लेवल को बनाए रखने के लिए इसमें नए-नए फंक्शन को शामिल कर रहे हैं।’’
जर्मनी लग्जरी कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज़-बेज़ ने अपनी बिक्री में बढ़ोतरी करते हुए जनवरी से जून-2015 तक कुल 6659 यूनिट बेच दी है। कम्पनी ने अपनी सालाना बिक्री बढ़ोतरी दर 41 प्रतिशत को बरकरार रखा है। अप्रैल-जून के बीच के बिक्री की बात करें तो कम्पनी ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पिछले साल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो अब तक 2163 कारें बेची गई थी, जो संख्या बढ़कर 3093 यूनिट हो चुकी है।
इस बिक्री में सबसे ज्यादा सी-क्लास और ई-क्लास की कारें बिकी हैं, इसके अलावा मर्सिर्डिज CLA व GLA क्लास में भी लोगों का रूझान बढ़ रहा है। परफोरमेंस सेगमेंट में AMG कार ने लोगों के दिलों में अपना स्थान बना लिया है।
इस मौके पर मर्सिडीज़-बेज इण्डिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एबरहार्ड कर्न ने बताया कि ‘‘हमने 2015 के छह महिनों में ही 2012 के पूरे साल की तुलना में अधिक कारें बेची है। हम क्वार्टर 1 में अच्छी बिक्री करने के बाद क्वार्टर 2 में हो रही शानदार बिक्री से काफी खुश हैं। हमने भारत में अधिक समय लाभ अर्जित करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया था, जिस पर हम सही दिषा में चल रहे हैं। वहीं लग्ज़री कार उद्योग की प्रतिस्पर्धा में भी मर्सिडीज़-बेज़ अपने नाम को प्रसिद्ध ब्रांड के रूप में बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि हम कार के लग्ज़री लेवल को बनाए रखने के लिए इसमें नए-नए फंक्शन को शामिल कर रहे हैं।’’
जर्मनी लग्जरी कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज़-बेज़ ने अपनी बिक्री में बढ़ोतरी करते हुए जनवरी से जून-2015 तक कुल 6659 यूनिट बेच दी है। कम्पनी ने अपनी सालाना बिक्री बढ़ोतरी दर 41 प्रतिशत को बरकरार रखा है। अप्रैल-जून के बीच के बिक्री की बात करें तो कम्पनी ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पिछले साल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो अब तक 2163 कारें बेची गई थी, जो संख्या बढ़कर 3093 यूनिट हो चुकी है।
इस बिक्री में सबसे ज्यादा सी-क्लास और ई-क्लास की कारें बिकी हैं, इसके अलावा मर्सिर्डिज CLA व GLA क्लास में भी लोगों का रूझान बढ़ रहा है। परफोरमेंस सेगमेंट में AMG कार ने लोगों के दिलों में अपना स्थान बना लिया है।
इस मौके पर मर्सिडीज़-बेज इण्डिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एबरहार्ड कर्न ने बताया कि ‘‘हमने 2015 के छह महिनों में ही 2012 के पूरे साल की तुलना में अधिक कारें बेची है। हम क्वार्टर 1 में अच्छी बिक्री करने के बाद क्वार्टर 2 में हो रही शानदार बिक्री से काफी खुश हैं। हमने भारत में अधिक समय लाभ अर्जित करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया था, जिस पर हम सही दिषा में चल रहे हैं। वहीं लग्ज़री कार उद्योग की प्रतिस्पर्धा में भी मर्सिडीज़-बेज़ अपने नाम को प्रसिद्ध ब्रांड के रूप में बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि हम कार के लग्ज़री लेवल को बनाए रखने के लिए इसमें नए-नए फंक्शन को शामिल कर रहे हैं।’’