2019 में आएगी मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास फेसलिफ्ट पेट्रोल
प्रकाशित: सितंबर 25, 2018 04:04 pm । jagdev । मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022
- 17 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज ने हाल ही में सी-क्लास का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है। अपडेट सी-क्लास केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस में एक डीज़ल इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। सी 220डी वेरिएंट में 194 पीएस की पावर और सी 300डी में 245 पीएस की पावर मिलती है।
अब जानकारी मिली है कि कंपनी अपडेट सी-क्लास के पेट्रोल वर्जन को 2019 में लॉन्च कर सकती है। अपडेट सी-क्लास पेट्रोल को दो वेरिएंट सी 200 और सी 300 में पेश किया जाएगा। सी 200 में नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, ईको बूस्ट (माइल्ड हाइब्रिड) टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसकी पावर 184 पीएस और टॉर्क 280 एनएम का हो सकता है। सी 300 में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 258 पीएस और टॉर्क 370 एनएम होगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि सबसे पहले सी 200 को पेश किया जाएगा। आस्ट्रेलिया की बात करें तो यहां मर्सिडीज़ ने अगस्त में अपडेट सी-क्लास की कीमतों को खुलासा किया था। आस्ट्रेलिया में कीमत के मोर्चे पर सी 200 को सी 220डी के नीचे पोजिशन किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रणनीति कंपनी भारत में भी अपना सकती है। भारत में सी-क्लास पेट्रोल की कीमत 39 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला ऑडी ए4, बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज और जगुआर एक्सई से है।
यह भी पढें : मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास फेसलिफ्ट Vs बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज Vs ऑडी ए4 Vs जगुआर एक्सई