• English
  • Login / Register

26 जुलाई को लॉन्च होगी मर्सिडीज़-बेंज एएमजी एसएलसी43

संशोधित: जुलाई 19, 2016 01:51 pm | cyrus

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़-बेंज भारतीय बाजार में मौजूद एएमजी रेंज में जल्द ही एक और दमदार कार शामिल करने जा रही है। इसे एएमजी एसएलसी43 नाम दिया है। इसकी लॉन्चिंग 26 जुलाई को होगी। कीमत के मामले में यह दूसरी एएमजी कारों से सस्ती होगी। इसकी संभावित कीमत 1 करोड़ रूपए रहने की उम्मीद है। मर्सिडीज़ पोर्टफोलियो में इसे एसएलके के स्थान पर रखा जाएगा।

कार की बेसिक डिजायन एएमजी रेंज कारों जैसी है। यह 2 सीटर कंवर्टेबल कार है जो मैटल फोल्डिंग रूफ डिजायन के साथ आती है। यह कार अपनी मुख्य प्रतिद्विंदी ऑडी टीटी और बीएमडब्ल्यू जेड4 की तुलना में ज्यादा आकर्षक दिखाई देती है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बंपर पर एएमजी का पारंपरिक एग्जॉक्स ट्रीटमेंट दिया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एसएलसी43 में पुराने वी-8 के स्थान पर नया ट्विन टर्बो वी6 इंजन दिया जाएगा। इसकी पावर 367 पीएस और टॉर्क 520 एनएम होगी। पहले की तुलना में नया इंजन ज्यादा पावरफुल है। इंजन के साथ 9-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, जो पैडल शिफ्टर के साथ होगा। कार में ऑप्शनल हैंडलिंग पैकेज भी मिलेगा। इस में पिछले एक्सल पर मैकेनिकल लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल की सुविधा मिलेगी।

भारत में पावरफुल लग्जरी कारों की डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। कार के स्पोर्ट्स लुक और छोटे डायमेंशन को देखते हुए कहा जा सकता है कि मुम्बई और दिल्ली जैसे शहरों में यह कार काफी लोकप्रिय होगी।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience