14 दिसम्बर को लॉन्च होगी मर्सिडीज़ की यह दमदार कार
मर्सिडीज़-बेंज इन दिनों अफॉर्डेबल एमएमजी कारों की रेंज पर खास ध्यान दे रही है। अब कंपनी 43 एएमजी रेंज में ‘सी43' को लाने वाली है। यह मर्सिडीज़ सी-क्लास का ही परफॉर्मेंस वर्जन है, इसे 14 दिसम्बर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 65 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है। कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला ऑडी एस5 से होगा है।
सी43 केवल कूपे अवतार में आएगी। मर्सिडीज़ की दूसरी कारों की तरह इसमें भी ऑल एलईडी हैडलैंप्स और डायमंड ग्रिल दी गई है। साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील और ब्लैक मिरर लगे हैं, जिन पर एएमजी बैजिंग दी गई है। वहीं, फेंडर पर ‘बायटर्बो-4मैटिक' बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी एएमजी थीम में दिया गया है और इंजन कवर पर रेड एल्यूमिनियम फिनिशिंग दी गई है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सी43 कूपे में 3.0 लीटर का वी6 टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 367 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन मर्सिडीज़ के 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। ऑल व्हील ड्राइव के लिए इसमें ‘4मैटिक' टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इसमें ईको, कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस और इंडिविजुअल ड्राइव मोड मिलेंगे।