मर्सिडीज़ की बड़ी घोषणा, भारत में करेगी 1,000 करोड़ का निवेश
प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2015 02:07 pm । cardekho
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
लग्ज़री कारों को बढ़ती मांग को देखते हुए मर्सिडीज़ बेंज ने भारत में 1,000 करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है। इस राशि का उपयोग कम्पनी अपने पुणे स्थित चाकन प्लांट के विस्तार में करेगी। प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ प्लान से जुड़ने के बाद मर्सिडीज बेंज ने यह विचार बनाया है।
कम्पनी का कहना है कि सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ Eberhard Kern और कम्पनी के फ्यूचर एमडी व सीईओ Roland Folger के साथ हमारी एक बैठक हुई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। इस दौरान कम्पनी ने महाराष्ट्र के ‘जलयुक्त शिवर अभियान’ में भी योगदान देने की इच्छा जताई।
आपको बता दें कि कम्पनी ने पिछले महीने ही मर्सिडीज़ मेबैक-एस500 को लाॅन्च किया है, जिसका प्रोडक्शन भी पुणे के चाकन प्लांट से किया जाएगा। इसके अलावा जर्मनी के बाद भारत ही दूसरा देश है, जहां से मर्सिडीज़ की लग्ज़री कारें तैयार करके बेची की जाती है। अभी कम्पनी यहां से मर्सिडीज के सी, ई, एस, एम, जीएल, जीएलए व सीएल माॅडल की डिलीवरी कर रही है।
- New Car Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
- Health Insurance Policy - Buy Online & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful