Login or Register for best CarDekho experience
Login

कल लॉन्‍च होगी मर्सिडीज की हाईटेक सिक्योरिटी कार, जानने के लिए पढ़िए ये खबर

प्रकाशित: मार्च 07, 2016 08:04 pm । nabeel

मर्सिडीज़ अपनी लग्ज़री सिक्योरिटी कार को कल लॉन्च करने जा रही है। इस कार का नाम है मैबेक एस600 गार्ड, इसे विशेष सुरक्षा चाहने वालों के लिए बनाया गया है। एस600 गार्ड एक बुलेटप्रूफ कार है जो गोलियों और ग्रेनेड के अलावा रासायनिक गैस के हमले को भी झेल सकती है। इसे सीधे इंपोर्ट कर भारत में बेचा जाएगा। कीमत 10 करोड़ रूपए के आस-पास हो सकती है।

एस600 गार्ड में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी12 इंजन देखने को मिलेगा जो 523बीएचपी ताकत के साथ 830एनएम टॉर्क देगा। कंपनी ने इस कार को पिछले महीने हुए इंडियन ऑटो एक्‍सपो में मैबेक एस600 गार्ड को दिखाया था।
इस कार की बाहरी परत एक विशेष स्‍टील से बनाई गई है जो गोलियों के अलावा धमाके से भी अंदर बैठे व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करती है। यह कार चार मीटर और उससे ज्यादा दूरी से हुए हमले को झेल सकती है। यह 15 किलो से कम के टीएनटी धमाके को भी सह सकती है।

इसमें लगा फ्रैश एयर सिस्टम केबिन की हवा को रि-साइकिल करता रहता है। इसका फ्यूल टैंक खास मैटेरियल का बना है, जो गोली लगने से हुए नुकसान की खुद ब खुद भरपाई कर लेता है। एस गार्ड को नाइट व्यू असिस्ट प्लस, एलईडी लाइट सिस्टम और 360 डिग्री पर घूमने वाला कैमरा जैसे एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स से लैस किया गया है। इस लग्‍ज़री बख्तरबंद सेडान को वीआर10 प्रोटेक्‍शन रेटिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें :

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत