मर्सिडीज़ ने चीन में शुरू किया जीएलसी का प्रोडक्शन
प्रकाशित: नवंबर 10, 2015 10:20 am । raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
जर्मनी की लग्ज़री वाहन निर्माता कम्पनी मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी एसयूवी जीएलसी का चीन में लोकल प्रोडक्शन शुरू किया है। जीएलसी-क्लास के लिए बीजिंग, चाइना में खोला गया यह प्रोडक्शन हाउस जर्मनी के बाद खेला गया मर्सिडीज़ का यह दूसरा प्रोडक्शन हाउस है। जीएलसी को इसी साल जून में दिखाया गया था, जो ग्लोबल मार्केट में जीएलके-क्लास का स्थान लेगी। भारतीय बाजार में जीएलसी-क्लास को अगले साल तक उतारा जा सकता है जो जीएलके-क्लास को रिपलेस करेगी। मर्सिडीज जीएलके एक लेफ्ट हैंड ड्राइव मॉडल है, परन्तु जीएलसी को राइट हैंड ड्राइव वर्जन बनाया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए मर्सिडीज़-बेंज कार्स मैन्यूफेक्चरिंग व सप्लाई चैन मैनेजमेंट डिविजन बोर्ड के सदस्य मार्कोस सेहफर ने बताया कि ‘बर्मन प्लांट में जीएलसी का सफलतापूर्वक निर्माण के बाद ही चीन में इसका प्रोडक्शन शुरू किया गया है। बर्मन के बाद चीन ही कम्पनी का एकमात्र दूसरा प्लांट है, जहां सबसे अधिक कारों का निर्माण किया जाता है। जीएलसी-क्लास में सेफ्टी के लिए एडवांस व उच्च क्वालिटी के फीचर्स दिए जाएंगे।’
जीएलसी-क्लास को दो डीज़ल व एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसके अलावा, इसका एक हाईब्रिज वर्जन भी पेश भी जाएगा। यह कार 4मैटिक-आल व्हील ड्राइव के साथ आएगी। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 व वॉल्वो एक्ससी60 से होगा।
अधिक पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज एएमजी जीटी 24 नवम्बर को होगी लाॅन्च