• English
  • Login / Register

इस महीने महिंद्रा कार पर पाएं 1.79 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

प्रकाशित: जुलाई 14, 2022 07:46 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

mahindra offers july

अगर आप इस महीने महिंद्रा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जुलाई में महिंद्रा अपनी केयूवी100 एनएक्सटी, एक्सयूवी300, बोलेरो, मराजो, स्कॉर्पियो और अल्टुरस जी4 पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 1.79 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 

यहां देखिए महिंद्रा के मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्सः

मॉडल

नकद डिस्काउंट

एक्सचेंज डिस्काउंट

कॉर्पोरेट ऑफर

अन्य ऑफर

कुल डिस्काउंट

केयूवी100 एनएक्सटी

38,055 रुपये तक

20,000 रुपये

3,000 रुपये

-

61,055 रुपये तक

एक्सयूवी300

23,000 रुपये तक

25,000 रुपये

4,000 रुपये

10,000 रुपये तक

62,000 रुपये तक

बोलेरो

-

10,000 रुपये

3,000 रुपये

7,500 रुपये

20,500 रुपये तक

मराजो

20,000 रुपये तक

15,000 रुपये

5,200 रुपये

-

40,200 रुपये तक

स्कॉर्पियो

1.45 लाख रुपये तक

10,000 रुपये

4,000 रुपये

20,000 रुपये

1.79 लाख रुपये तक

अल्टुरस

-

50,000 रुपये

11,500 रुपये

20,000 रुपये

81,500 रुपये तक

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो पर सबसे ज्यादा 1.79 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके मिड वेरिएंट्स एस5 और टॉप मॉडल एस11 पर क्रमशः 1.45 लाख रुपये और 1.25 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

Mahindra Scorpio

  • अगर आप पुरानी स्कॉर्पियो लेने की प्लानिंग कर रहे है तो बता दें कि जल्द ही इसे अपडेटेड स्कॉर्पियो क्लासिक से रिप्लेस किया जाएगा। इसमें नया 132पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा।
  • महिंद्रा की एंट्री लेवल केयूवी100 एनएक्सटी पर 61,055 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके टॉप मॉडल के8 पर 38,055 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी300 पर 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके टॉप मॉडल डब्ल्यू8 (ओ) पर 23,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि बेस मॉडल डब्ल्यू4 पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
  • बोलेरो के सभी वेरिएंट्स पर 20,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

  • मराजो के बेस मॉडल एम2 पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि एम4 और एम6 पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर कुल 40,200 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • अल्टुरस जी4 पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इस पर कुल 81,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से यह डिस्काउंट राशि अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।
was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience