मारुति सुजुकी गुजरात में करेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग, 10,440 करोड़ रुपये करेगी निवेश
संशोधित: मार्च 21, 2022 12:16 pm | सोनू
- 308 Views
- Write a कमेंट
- मारुति सुजुकी गुजरात में 2025 से इलेक्ट्रिक गाड़ियों और बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी।
- मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार 2025 तक डेब्यू कर सकती है।
- कंपनी सबसे पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी उतार सकती है।
सुजुकी मोटर ने देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है। इस एमओयू के साथ यह कंफर्म हो गया है कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में एंट्री करने जा रही है।
सुजुकी मोटर देश में इलेक्ट्रिक गाड़ी और बैट्री की मैन्युफैक्चरिंग के लिए करीब 150 बिलियन येन (करीब 10,440 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। कहा जा रहा है कि सुजुकी 2025 से इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन शुरू करेगी और उसी दौरान कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का डेब्यू होगा। बैटरी प्रोडक्शन प्लांट 2026 से ऑपरेशनल होगा।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार एक एसयूवी हो सकती है। एसयूवी कारों की इस समय देश में सबसे ज्यादा डिमांड चल रही है। कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्राइस 20 लाख रुपये से कम हो सकती है।
वर्तमान में टाटा टिगॉर सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 12.24 लाख से 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। महिंद्रा अप्रैल 2023 तक इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 लाएगी और हुंडई व एमजी भी मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार उतारने की योजना बना रही है। आने वाले 2-3 सालों में कुछ और इलेक्ट्रिक व्हीकल भी मार्केट में आ जाएंगे।