25 मार्च से सड़कों पर उतरनी शुरू होगी विटारा ब्रेज़ा
प्रकाशित: मार्च 23, 2016 02:25 pm । akshit
- 19 Views
- Write a कमेंट
मारूति विटारा ब्रेज़ा के इंतजार में बैठे फैंस के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने 25 मार्च से विटारा ब्रेज़ा की डिलीवरी देने की बात कही है। कंपनी के अनुसार अब तक कार की 20,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। मारूति की यह पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसे 8 मार्च लॉन्च किया गया था। इसका मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी-300 से है।
मारूति सुज़ुकी इंडिया लि. के मुख्य कार्यकारी आर.एस. कल्सी ने बताया कि ‘ग्राहकों द्वारा विटारा ब्रेज़ा को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है, लोगों ने स्पोर्टी और मस्कुलर डिजायन के साथ-साथ इसमें दिए गए फीचर्स को काफी पसंद किया है। हमारा प्रयास विटारा ब्रेज़ा को जल्द से जल्द ग्राहकों तक पहुंचाने का है, ताकि वे इसकी राइड एंजॉय कर सकें। ’
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा को केवल डीज़ल इंजन के साथ उतारा गया है। इसमें सियाज़ और एस-क्रॉस की तरह 1.3 लीटर का 4-सिलेन्डर डीडीआईएस-200 इंजन दिया गया है, जो 89 बीएचपी की ताकत 4000 आरपीएम पर और 200 एनएम का टॉर्क 1750 आरपीएम पर जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कार के माइलेज का दावा 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। विटारा ब्रेज़ा कुल सात वेरिएंट में उपलबध है। टॉप वेरिएंट के इंटीरियर में ड्यूल टोन कलर थीम मिलेगी।
सभी लोगों तक विटारा ब्रेज़ा की पहुंच बने, इसके लिए इसे मारूति सुज़ुकी की रेग्युलर डीलरशिप पर बेचा जा रहा है। वहीं, दो अन्य कार बलेनो और एस-क्रॉस को प्रीमियम डीलरशिप ‘नेक्सा’ पर बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगी ब्रेज़ा, दिवाली तक होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful