मारूति सुज़ुकी वैगन-आर फेलिसिटी लॉन्च, शुरूआती कीमत 4.40 लाख रूपए
संशोधित: नवंबर 28, 2016 12:23 pm | arun | मारुति वैगन आर 2013-2022
- 13 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने लोकप्रिय हैचबैक वैगन-आर का लिमिटेड एडिशन ‘वैगन-आर फेलिसिटी’ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4.40 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 5.37 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
लिमिटेड एडिशन को स्टैंडर्ड वैगन-आर के एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसमें बॉडी ग्राफिक्स और रियर स्पॉइलर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग बनाते हैं। केबिन में भी कुछ अपडेट हुए हैं। इस में टू-डिन ब्लूटूथ इनेबल म्यूजिक सिस्टम, पीयू सीट, स्टीयरिंग कवर और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ डिस्प्ले और वॉइस गाइडेंस की सुविधा दी गई है।
इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें स्टैंडर्ड वैगन-आर वाला 1.0 लीटर का 3-सिलेन्डर इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है।