मारूति सुज़ुकी ने उतारा सिलेरियो का डीज़ल वर्जन, कीमत 4.65 लाख रूपए
प्रकाशित: जून 03, 2015 02:02 pm । akshit । मारुति सेलेरियो 2017-2021
- 13 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी इण्डिया ने अपनी बहुप्रतिक्षित डीज़ल कार सिलेरियो को लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 4.65 लाख रूपए रखी गई है। इस नई कार को मारूति सुज़ुकी सिलेरियो DDiS125 नाम दिया गया है जो देश की सबसे सस्ती डीज़ल कार बताई जा रही है।
मेजरमेंट की बात करें तो नई सिलेरियो अपने पिछले पेट्रोल ट्रिम के मुकाबले 70 किलोग्राम ज्यादा वजनी है। वहीं DDiS बेज को छोड़कर इसकी डिज़ाइन से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। ग्राहकों की पसंद में इजाफा करते हुए इस माॅडल सीरीज़ को 4 नए वेरिएंट में उतारा गया है।
पावर की बात करें तो नई सिलेरियो में 793cc का 2 सिलेण्डर डीज़ल इंजन लगा है जो काॅमन रेल डीज़ल इंजेक्शन सिस्टम पर बेस्ड है। यह मशीन 27.62 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज देगी, जो सिलेरियो को देश की सबसे बेहतर माइलेज देने वाली डीज़ल कार बनाता है। 5-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन वाली यह मोटर 47.6bhp पावर 3,500rpm पर और 125Nm टाॅर्क 2,000rpm पर जेनरेट करती है।
वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
मारूति सुज़ुकी सिलेरियो LDI : 4.65 लाख रूपए
मारूति सुज़ुकी सिलेरियो VDI : 4.95 लाख रूपए
मारूति सुज़ुकी सिलेरियो ZDI : 5.25 लाख रूपए
मारूति सुज़ुकी सिलेरियो ZDI (o) : 5.71 लाख रूपए
0 out ऑफ 0 found this helpful