• English
    • Login / Register

    टेस्टिंग के दौरान नज़र आई मारूति सुजु़की इग्निस

    संशोधित: फरवरी 10, 2016 07:23 pm | saad

    22 Views
    • Write a कमेंट

    मारूति ने अपनी पहली माइक्रो एसयूवी इग्निस को हाल ही में ऑटो एक्सपो में दिखाया था। एक्सपो के चंद दिनों में ही इग्निस को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। यह पहली बार है कि इग्निस टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है।

    इग्निस को टोक्यो मोटर शो-2015 में पहली बार दिखाया गया था। तब से ही यह कार चर्चा में बनी हुई है। इसे जापान में लॉन्च भी किया जा चुका है।

    भारतीय सड़कों पर देखी गई इग्निस जापानी मॉडल से थोड़ी अलग नज़र आती है। इसमें क्रोम ग्रिल और रूफ रेल्स मुख्य बदलाव हैं। इसमें नई हैडलाइट यूनिट के साथ नए डिजायन की डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें भी दी गई हैं। इसके अलावा टर्न इंडिकेटर्स वाले ओआरवीएम,18-इंच के अलॉय और पीछे की ओर माउंटेड स्पॉइलर भी देखने को मिल सकते हैं।

    उम्मीद है कि मारूति सुजु़की इग्निस में 1.2 लीटर का के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन देखने को मिल सकता है। पेट्रोल इंजन 83बीएचपी की पावर और 115एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं डीज़ल इंजन 74बीएचपी की ताकत और 190एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। डीज़ल वर्जन में सुजु़की की माइक्रो हाईब्रिड टेक्नोलॉजी एसएचवीएस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स होगा, पेट्रोल इंजन में सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल सकता है।

    इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि भारत में इग्निस को नया नाम दे दिया जाए। प्रतियोगिता की बात करें तो माइक्रो एसयूवी इग्निस का मुकाबला महिन्द्रा की केयूवी-100 से होगा, लेकिन यह दूसरे सेगमेंट की कारों के लिए भी चुनौती बन सकती है।  

    मारूति इग्निस का शोकेस वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें :

    इमेज सोर्स: गाड़ीवाडी

    was this article helpful ?

    मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience