• English
  • Login / Register

मारुति अर्टिगा 1.5 डीजल Vs महिंद्रा मराज़ो Vs रेनो लॉजी Vs होंडा बीआर-वी: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न

प्रकाशित: मई 01, 2019 12:20 pm । nikhilमारुति अर्टिगा 2015-2022

  • 205 Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी अर्टिगा कार को 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ अपडेट कर दिया है। यह अर्टिगा एमपीवी के वीडीआई, जेडडीआई और जेडडीआई प्लस वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। यही इंजन मारुति सियाज़ में भी मिलता है। नए अपडेट से पहले मारुति अर्टिगा में 1.3-लीटर डीडीआईएस200 डीजल इंजन का विकल्प मिलता था। हालांकि अर्टिगा के इस 1.3-लीटर डीजल वर्जन की बिक्री अंतिम स्टॉक तक की जाएगी। 

यहां हमने अर्टिगा के डीजल इंजन की तुलना सेगमेंट की अन्य कारों से की है। आइए एक नज़र डालें इस पर: -

इंजन (डीजल)

मारुति अर्टिगा 1.5 डीजल

मारुति अर्टिगा 1.3 डीजल

महिंद्रा मराज़ो

रेनो लॉजी

होंडा बीआर-वी

इंजन 

1.5-लीटर 

1.3-लीटर

1.5-लीटर

1.5-लीटर

1.5-लीटर

पावर 

95 पीएस 

90 पीएस

122 पीएस

85/110 पीएस

100 पीएस

टॉर्क 

225 एनएम 

200 एनएम

300 एनएम

200/245 एनएम

200 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी)

5-स्पीड एमटी 

6-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

माइलेज

24.20 किमी/लीटर 

25.47 किमी/लीटर

17.6 किमी/लीटर 

21.04/19.98 किमी/लीटर 

21.09 किमी/लीटर 

अर्टिगा का नया 1.5-लीटर डीजल इंजन 1.3-लीटर इंजन की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में यह सबसे ज्यादा पावरफुल और टॉर्क देने वाला इंजन नहीं है। इस मामले में महिंद्रा मराजो सबसे आगे है। वहीं, अर्टिगा का 1.3-लीटर इंजन सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन है, यह स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि सेगमेंट में सभी डीजल कारें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध हैं। 

कीमत (डीजल)

मॉडल

मारुति अर्टिगा 1.5

मारुति अर्टिगा 1.3

महिंद्रा मराज़ो 

रेनो लॉजी

होंडा बीआर-वी

कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)

9.86 लाख रुपए से 11.20 लाख रुपए

8.84 लाख रुपए से  10.90 लाख रुपए

10.18 लाख रुपए से 14.59 लाख रुपए

8.63 लाख रुपए से 12.12 लाख रुपए

11.86 लाख रुपए से 13.81 लाख रुपए

सेगमेंट में लॉजी का बेस वेरिएंट सबसे सस्ता और बीआर-वी का बेस वेरिएंट सबसे महंगा है। 1.5-लीटर इंजन के साथ आने वाला अर्टिगा का टॉप वेरिएंट, अन्य कारों के टॉप वेरिएंट की तुलना में सबसे सस्ता है। वहीं, मराजो एमपीवी सबसे महंगी है। 

नए इंजन के अलावा मारुति अर्टिगा गाड़ी की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फीचर्स के आधार पर अर्टिगा की तुलना सेगमेंट की अन्य कारों से देखने के लिए लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें: टोयोटा ग्लैंजा की तस्वीरें हुईं लीक

was this article helpful ?

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
mithun deshmukh
Dec 24, 2020, 4:49:18 PM

मारुती ईरटिका डिझेल ओरियंट मे सबसे अच्छी सेव्हन सीटर कार है, लेकिन हमे डिझेल मे कब उपलब्ध होगी

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience