• English
  • Login / Register

नई मारूति अर्टिगा Vs महिन्द्रा मराज़ो vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा Vs रेनो लॉजी Vs होंडा बीआर-वी

प्रकाशित: नवंबर 21, 2018 07:07 pm । dhruv attriमारुति अर्टिगा 2015-2022

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Ertiga 2018 Vs Mahindra Marazzo Vs Toyota Innova Crysta And Others: Spec Comparison

मारूति की नई अर्टिगा एमपीवी लॉन्च हो चुकी है। यह चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.44 लाख रूपए से शुरू होती है जो 10.90 लाख रूपए तक जाती है। इसका मुकाबला रेनो लॉजी, महिन्द्रा मराज़ो, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और होंडा बीआर-वी से है। यहां हमने कई मोर्चों पर नई अर्टिगा की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

Maruti Ertiga 2018 Vs Mahindra Marazzo Vs Toyota Innova Crysta And Others: Spec Comparison

कद-काठी

  नई मारूति अर्टिगा महिन्द्रा मराज़ो इनोवा क्रिस्टा रेनो लॉजी होंडा बीआर-वी
लंबाई 4395 एमएम 4585 एमएम 4735 एमएम 4498 एमएम 4453 एमएम
चौड़ाई 1735 एमएम 1866 एमएम 1830 एमएम 1751 एमएम 1735 एमएम
ऊंचाई 1690 एमएम 1774 एमएम 1795 एमएम 1709 एमएम 1666 एमएम
व्हीलबेस 2740 एमएम 2760 एमएम 2750 एमएम 2810 एमएम 2662 एमएम

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सबसे लंबी और ऊंची है। चौड़ाई के मामले में महिन्द्रा मराज़ो ने बाजी मारी है। व्हीलबेस के मामले में रेनो लॉजी सबसे आगे है।

Toyota Innova Crysta: Variants Explained

इंजन और परफॉर्मेंस

डीज़ल

  मारूति अर्टिगा महिन्द्रा मराज़ो इनोवा क्रिस्टा रेनो लॉजी होंडा बीआर-वी
इंजन क्षमता 1.3 लीटर 1.5 लीटर 2.4 लीटर/2.8 लीटर 1.5 लीटर 1.5 लीटर
पावर 90 पीएस 122 पीएस 150 पीएस/174 पीएस 85/110 पीएस 100 पीएस
टॉर्क 200 एनएम 300 एनएम 343 एनएम/360 एनएम 200/245 एनएम 200 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी
माइलेज 25.47 किमी प्रति लीटर 17.6 किमी प्रति लीटर 13.7/11.4 किमी प्रति लीटर 21.04/19.98 किमी प्रति लीटर 21.09 किमी प्रति लीटर

सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सबसे पावरफुल कार है। टॉर्क के मामले में भी इनोवा क्रिस्टा आगे है। माइलेज के मामले में अर्टिगा ने बाजी मारी है।

Renault Lodgy Stepway

पेट्रोल

  मारूति अर्टिगा इनोवा क्रिस्टा होंडा बीआर-वी
इंजन क्षमता 1.5 लीटर 2.7 लीटर 1.5 लीटर
पावर 104.7 पीएस 166 पीएस 119 पीएस
टॉर्क 138 एनएम 245 एनएम 145 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी 6-स्पीड एमटी/सीवीटी
माइलेज (किमी प्रति लीटर) 19.3/18.6 11.25/10.75 15.4/16

महिन्द्रा मराज़ो और रेनो लॉजी में पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं रखा गया है। ऊपर दिए गए आंकड़ो के हिसाब से टोयोटा इनोवा सबसे ज्यादा पावर और सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है। माइलेज के मामले में यहां भी नई अर्टिगा आगे है।

Honda BR-V Style Edition Launched At Rs 10.44 Lakh
 

फीचर

स्टैंडर्ड सेफ्टी

मारूति अर्टिगा में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और सीटबेल्ट प्रीटेंशनर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। अर्टिगा के टॉप वेरिएंट में कोई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर नहीं दिए गए हैं। अगर टॉप वेरिएंट में अतिरिक्त फीचर आते तो ज्यादा अच्छा रहता। ऑटोमैटिक वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए है। सेफ्टी फीचर के मामले में यह रेनो लॉजी, महिन्द्रा मराज़ो और होंडा बीआर-वी से मिलती-जुलती है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। क्रिस्टा में सात एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Mahindra Marazzo

इंफोटेंमेंट सिस्टम

यहां दी गई सभी कारों के टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। यहां केवल अर्टिगा एकमात्र कार है जिस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दोनों कनेक्टिविटी दी गई है। इस में वॉइस कमांड, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। मराज़ो और बीआर-वी में क्रमशः एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी दी गई है।

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

  • नई अर्टिगा: 7.44 लाख से 10.90 लाख रूपए
  • महिन्द्रा मराज़ो: 9.99 लाख से 13.90 लाख रूपए
  • टोयोटा इनोवा क्रिस्टा: 15.77 लाख से 22.01 लाख रूपए
  • रेनो लॉजी: 8.33 लाख से 11.81 लाख रूपए
  • होंडा बीआर-वी: 9.45 लाख से 13.74 लाख रूपए

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति अर्टिगा 2015-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience