मारूति सुजु़की सिलेरियो का डीज़ल माॅडल देगा 27.62 kmpl का बेहतर माइलेज
प्रकाशित: मई 27, 2015 06:14 pm । raunak । मारुति सेलेरियो 2017-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुजु़की आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी कार सिलेरियो का डीज़ल वर्जन लाॅन्च करने जा रही है। खास बात यह है कि जापानी कंपनी इस कार में पहली बार खुद का बनाया डीज़ल इंजन काम में लेगी। 800cc का यह इंजन मारूति सुजु़की का पहला इन-हाउस बनाया गया डीज़ल इंजन है।
वैसे तो देश में करीब-करीब सभी ब्रांड्स की डीज़ल कार मौजूद हैं जो परफोरमेंस के साथ बेहतर माइलेज भी देती है, लेकिन सबसे ज्यादा फ्यूल इफिशन्सी का ताज इस बार मारूति सिलेरियो के नए डीज़ल माॅडल के नाम गया है। एआरडीआई सर्टिफिकेट के अनुसार यह कार 27.62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार मारूति सुजु़की सिलेरियो का यह डीज़ल वर्जन जून के पहले महिने में लाॅन्च हो सकता है तथा अपने सेग्मेंट में हुंडई ग्रेंड आई-10 और शेरवले बीट से मुकाबला करेगा।
बात करें इस नए डीज़ल इंजन की तो 793cc की यह मोटर 47bhp पावर 3500rpm पर और 125Nm टाॅर्क 2000rpm पर जेनरेट करेगी। इस कार में 5-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन लगे होंगे और इसके आॅटोमेटिक वर्जन के भी जल्दी ही आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। अगर ऐसा होता है तो आॅटोमेटिक और डीज़ल इंजन वाली सिलेरियो देश की सबसे बेहतर फ्यूल इफिशन्सी कार बन जाएगी।
दूसरी ओर, सिलेरियो डीज़ल के ज्यादातर फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं, वहीं कलर ऑप्शन भी पेट्रोल वेरिएंट की तर्ज पर ही पेश किए जाएंगे। अन्य फीचर्स में मेनुअल एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस व ईबीडी तथा ब्लूटूथ आॅडियो सिस्टम के साथ स्टेरिंग माउण्डेड कंट्रोल को शामिल किया जाएगा।
सोर्स: आॅटोकार इण्डिया