Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ने बढ़ाई बलेनो डीजल और आरएस वेरिएंट की कीमत

प्रकाशित: अप्रैल 25, 2019 08:31 pm । nikhilमारुति बलेनो 2015-2022

हाल ही में बलेनो को भारत स्टेज-6 पेट्रोल इंजन से अपडेट करने के बाद, कंपनी ने अब बलेनो के डीजल और आरएस वेरिएंट की कीमतों में 21,000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने जनवरी महीने के अंत में बलेनो का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च किया था, जिसके बाद अब केवल तीन महीनों के भीतर ही इसकी कीमतों में इज़ाफ़ा कर दिया गया है।

आइए वेरिएंट-वार जाने बलेनो की नई कीमतों के बारे में:-

वेरिएंट

नई कीमतें

पुरानी कीमतें

अंतर

सिग्मा

6.74 लाख रुपए

6.60 लाख रुपए

4,000 रुपए

डेल्टा

7.52 लाख रुपए

7.31 लाख रुपए

21,000 रुपए

जेटा

8.13 लाख रुपए

7.99 लाख रुपए

14,000 रुपए

अल्फा

8.73 लाख रुपए

8.60 लाख रुपए

13,000 रुपए

कीमत के अलावा बलेनो डीजल और आरएस वेरिएंट में किसी प्रकार का कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। बलेनो का डीजल वेरिएंट अब भी भारत स्टेज-4 उत्सर्जन मानक पर आधारित फ़िएट के 1.3-लीटर इंजन के साथ आएगा। यह इंजन 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अप्रैल 2020 के बाद बलेनो के डीजल वेरिएंट को बंद कर देगी, क्योंकि डीजल इंजन को बीएस-6 मानदंडों के अनुरूप अपग्रेड करने से कार की कीमत 1.5 लाख रुपए तक बढ़ जाएगी।

डीजल वेरिएंट के अलावा, बलेनो आरएस वेरिएंट की कीमत में भी इज़ाफ़ा किया गया है। आरएस वर्ज़न बलेनो का परफॉरमेंस वेरिएंट है। यह 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 102 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी जल्द ही बलेनो आरएस को बीएस-6 मानदंडों के अनुसार अपडेट करेगी।

यहां जाने बलेनो आरइस की नई कीमत के बारे में: -

नई कीमत

पुरानी कीमत

अंतर

8.89 लाख रुपए

8.76 लाख रुपए

13,000 रुपए

ध्यान दें:- यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा बैजिंग के साथ आएगी मारूति बलेनो, ग्लैंजा नाम से होगी लॉन्च

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 1292 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत