मारूति सुजु़की बलेनो की एडवांस बुकिंग शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2015 02:26 pm । अभिजीत । मारुति बलेनो 2015-2022
- 21 Views
- 9 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुजु़की ने अपने उपभोक्ताओं को ज्यादा इंतजार न कराते हुए अपनी नई कार की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। जी हां, हम बात कर रहे है मारूति की प्रिमियम हैचबैक कार बलेनो की, जो 26 अक्टूबर को लाॅन्च होने वाली है। इस कार को पहले वाईआरए के नाम से भी जाना जाता था। बलेनो की बुकिंग के लिए आपको केवल मारूति सुजु़की की नेक्सा डीलरशिप पर जाना होगा और 11,000 हजार रूपए का भुगतान करना होगा। नेक्सा से बलेनो की बुकिंग देशभर में की जा रही है।
अधिक पढ़ें : अब मारूति सुजु़की YRA का नाम होगा बलेनो
इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी एसएचवीएस मिड हाईब्रिड टेकनोलाॅजी है जो हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार इस्तेमाल होगी। इस तकनीक को हम पहले ही हालही में लाॅन्च हुई मारूति की प्रिमियम सेडान सियाज़ हाईब्रिड वर्जन में देख चुके हैं। इस हाईब्रिड टेकनोलाॅजी से न केवल इसके परफोर्मेंस पर असर पड़ेगा, बल्कि माइलेज में भी काफी सुधार होगा।
अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की ने लाॅन्च किया सियाज़ SHVS का हाइब्रिड वर्जन
एक नज़र डाले बलेनो के मेज़रमेंट पर तो इस हैचबैक की कुल लंबाई 3995 एमएमए चौड़ाई 1745 एमएम और ऊंचाई 1470 एमएम होगी। इसका ग्राउण्ड क्लेरेन्स 180एमएम और टाॅप वेरिएंट में 16-इंच के व्हील लगे होंगे। दूसरी ओर इसका बूट स्पेस 354-लीटर का दिया जा सकता है जो इस सेग्मेंट में सबसे बेहतर है। फीचर्स में स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम हैचबैक सेग्मेंट में एक एडवाॅटेंज होगा, वहीं एक्सटीरियर में प्रोजेक्टर हैंडलेम्प्स व डे-टाइम रनिंग एईडी के साथ केबिन में लेदर सीट और मुख्य सेफ्टी फीचर्स में एस क्राॅस की तरह ड्यूल फ्रंट एयरबैग मुख्य आकर्षण हैं।
अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की अर्टिगा फेसलिफ्ट वर्जन, 10 अक्टूबर को होगा लाॅन्च
बात करें पावर स्पेसिफिकेशन की तो बलेनों को पेट्रोल व डीज़ल दोनों वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर वीटीवीटी इंजन और 1.3-लीटर एसएचवीएस में डीज़ल इंजन दिया जा सकता है जो हालही में लाॅन्च हुई हाईब्रिड वर्जन सियाज में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। इसके दोनों इंजन माॅडल में 5-स्पीड मेनुअल और पेट्रोल इंजन में सीवीटी आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स का आॅप्शन भी दिया जा सकता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार बलेनो का डीज़ल वेरिएंट 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा जोकि इस सेग्मेंट में सबसे बेहतर है।
अधिक पढ़ें : मारूति सजु़की ने पेश किया अल्टो के-10 का लिमिटेड एडिशन ‘अर्बानो’
0 out ऑफ 0 found this helpful