• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    भारतीय सेना ने मारूति सुजुकी को दिया 2,071 यूनिट जिप्सी का आॅर्डर

    प्रकाशित: जुलाई 18, 2015 03:54 pm । सौरभ

    21 Views
    • Write a कमेंट

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी की कारों जहां देश में रोजाना डिमांड बढ़ रही है, वहीं इसकी जिप्सी की मांग भी भारतीय सेना में देखने को मिल रही है। भारतीय सेना ने जिप्सी की जरूरत को देखते हुए मारूति सुजुकी को 2,071 जिप्सी का आॅर्डर दिया गया है, जिसकी लागत करीब 125 करोड़ रुपए है। इससे पहले भारतीय सेना ने अपनी पुरानी पुराने 3200 SUV की जगह महिन्द्रा स्पोर्पियो व टाटा सफारी को चुना था।

    दूसरी ओर, भारतीय सेना अपने GS500 सेगमेंट वाहनों को बदलने के लिए पहले ही आॅर्डर दे चुकी है, जिसकी डिलिवरी अगले कुछ महिनों में शुरू हो जाएगी। इससे पहले मारूति सुजुकी ने दिसम्बर में भारतीय सेना से 4,000 जिप्सी का एक बड़ा आॅर्डर लिया था।

    आपको बता दें कि साल 1991 से देश में भारतीय सेना जिप्सी की सबसे बड़ी खरीददार के रूप में उभरी है क्योंकि लददाख, आसान और राजस्थान के कठिन भौगोलिक इलाकों में  जिप्सी की खासी जरूरत और मांग आज भी बनी हुई है। इसे देखते हुए भारतीय सेना ने पहले वर्ष में ही करीब 1500 जिप्सियां खरीदी थी और कंपनी अब तक भारतीय सेना को करीब 35,000 जिप्सी यूनिट बेच चुकी है। खासतौर पर भारतीय सेना के लिए तैयार की जाने वाली जिप्सी की इस माॅडल सीरीज़ में तेज रोशनी वाली हैडलाइट और हथियारों को रखने के लिए विशेष हुक भी दिया जाएगा।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है