• English
  • Login / Register

मारुति ने कारें लीज पर देने के लिए क्विकलीज से मिलाया हाथ

प्रकाशित: फरवरी 17, 2022 07:21 pm । भानु

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

व्हीकल रेंट पर लेने के इच्छुक लोगों को कार लीजिंग सर्विस देने के लिए मारुति सुजुकी ने क्विकलीज से हाथ मिलाया है। इस पार्टनरशिप के तहत देश के 20 शहरों में 60 महीनों तक के लिए मारुति की एरीना और नेक्सा कारों के 10 मॉडल्स लीज पर लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे। 20 शहरों की इस लिस्ट में मारुति ने कोलकाता को भी शामिल कर लिया है। 

मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्रोग्राम के तहत 4 सब्सिक्रप्शन पार्टनर्स: क्विकलीज,ओरिक्स, माइल्स और एएलडी के जरिए कस्टमर्स को लीजिंग सर्विस मिल सकेगी। मारुति सब्सक्राइब के लिए एक डेडिकेटेड मार्केट भी मौजूद है जहां एक यूनिफाइड प्लेटफॉर्म के जरिए क्लाइंट्स अपनी चॉइस के सब्सिक्रप्शन पार्टनर्स को चुन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: फेसलिफ्ट मारुति वैगन आर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Now Offering Monthly Subscription Service For Most Of Their Cars

कस्टमर्स यहां से कई तरह के टेन्योर ऑप्शंस चुन सकते हैं जिनमें फिक्सड मंथली रेंटल भी शामिल है जिसमें व्हीकल यूसेज चार्ज, रजिस्ट्रेशन चार्ज, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और व्हीकल यूसेज से जुड़ी कॉमन सर्विसेज शामिल हैं। 

देश के कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, मैंगलोर और मैसूर जैसे शहरों में मारुति सुजुकी सब्सक्राइब की सर्विसेज का लाभ उठाया जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें: 2022 मारुति बलेनो की वेरिएंट वाइज इमेज हुई लीक, 23 फरवरी को होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Ciaz

इस मौके पर मारुति के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि “कार सब्सक्रिप्शन भारतीय कस्टमर्स के लिए काफी नया कॉन्सेप्ट है। मारुति सुजुकी सब्सक्राइब को लॉन्च हुए आज दो साल पूरे हो गए हैं और हमें इस बारे में 1,00,000 इन्क्वायरी मिल चुकी है जो काफी अच्छा रिस्पॉन्स कहा जा सकता है। इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स कई तरह के व्हीकल लीज पर ले सकते हैं। हम कस्टमर फीडबैक्स को देखकर अपने इस प्रोग्राम को अपग्रेड करने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। महिंद्रा फाइनेंस की क्विकलीज के साथ पार्टनरशिप कर हम अपने कस्टमर्स को ज्यादा सुविधा देंगे।” 

Maruti Suzuki Now Offering Monthly Subscription Service For Most Of Their Cars

इस बारे में क्विकलीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हैड तुर्रा मोहम्मद ने कहा कि “जैसे जैसे कस्टमर बेस बढ़ रहा है ठीक वैसे ही कार सब्सिक्रिप्शन सर्विस को भी पॉपुलैरिटी मिल रही है। अब इंडिविजुअल, प्रोफेशनल्स, स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज और यहां तक की कॉर्पोरेट्स भी इन सर्विसेज का बखूबी फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में हम मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप कर मारुति के पोर्टफोलियो में मौजूद कारों को सब्सक्रिप्शन पर देने को लेकर उत्सुक हैं।”

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience