Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति जिम्नी के कस्टमाइज्ड मॉडल को देख आप भी हो जाएंगे इसके फैन, ओरिजनल मॉडल से बड़ी और बोल्ड नजर आ रही है ये एसयूवी

प्रकाशित: जनवरी 23, 2024 05:37 pm । भानुमारुति जिम्नी

मारुति जिम्नी को भारत में 5 डोर अवतार में पेश किया गया था जो कि महिंद्रा थार का एक प्रैक्टिकल विकल्प है। मारुति की इस ऑफ रोड एसयूवी में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है, मगर छोटे साइज और कम परफॉर्मेंस के चलते 3 डोर थार के मुकाबले जिम्नी कहीं ना कहीं कम पसंद की जा रही है। हाल ही में हमें एक कस्टम बिल्ट मारुति जिम्नी नजर आई जिसका साइज काफी बड़ा था। इन 4 तस्वीरों के जरिए जानिए इस कस्टमाइज मारुति जिम्नी के बारे मेंः

इसका मेन डिजाइन रेगुलर जिम्नी के जैसा ही नजर आ रहा है, मगर बड़े व्हील्स के कारण ये काफी ऊंची नजर आ रही है। मारुति जिम्नी के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कस्टमाइज्ड जिम्नी में ना केवल एडिशनल ग्रांउड क्लीयरेंस दिया गया है, बल्कि इसका एप्रोच एंगल भी ज्यादा है।

जिम्नी के इस कस्टमाइज्ड मॉडल में वॉटर वेडिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए ए पिलर पर स्नॉर्कल भी दिया गया है जिससे ये मारुति जिम्नी के रेगुलर मॉडल के मुकाबले गहरे पानी से गुजर सकती है। हालांकि इस एसयूवी की बढ़ी हुई ऊंचाई और ग्राउंड क्लीयरेंस के आंकड़ों की जानकारी हमारे पास नहीं है।

यह भी पढ़ेंः मारुति ब्रेजा माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ फिर हुई लॉन्च: 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस मैनुअल वेरिएंट्स में दिया गया है इस पावरट्रेन का ऑप्शन

साइड से इसका लुक काफी दमदार नजर आ रहा है जिसमें 15 इंच के हाई प्रोफाइल ऑफ रोड टायर्स दिए गए हैं, जिनकी चौड़ाई 315 मिलीमीटर है। इसके व्हील की ग्राउंड से टॉप की कुल ऊंचाई 35 इंच है जो कि रेगुलर जिम्नी में दिए गए व्हील्स से 7.72 इंच ऊंचे हैं। इन ऑफ रोड टायर्स से ज्यादा ग्रिप मिलती है और ये खराब रास्तों पर भी अच्छे से काम कर सकते हैं और साथ ही हैवी ऑफ रोडिंग के बाद भी ये ज्यादा ड्युरेबल रहते हैं।

इसमें कस्टम रिम्स के साथ स्पेयर व्हील भी दिया गया है और टायरों को टेलगेट पर ही माउंट किया गया है। नए व्हील के अलावा इसके ओवरऑल डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंः टाटा हैरियर ईवी की पेटेंट इमेज ऑनलाइन हुई लीक, 2024 के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

जिम्नी के इंडियन वर्जन में दिया गया है कौनसा इंजन?

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/134 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4डब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड दी गई है।अब इस कस्टमाइज्ड ऑफ रोड वर्जन के स्पेसिफिकेशन में बदलाव किए गए हैं या नहीं इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है।

फीचर्स और सेफ्टी

मारुति जिम्नी एसयूवी के रेगुलर मॉडल में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और एक रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत और मुकाबला

भारत में मारुति जिम्नी कार की कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार जैसी कारों से है।

ये भी देखेंः मारुति जिम्नी ऑन रोड कीमत

Share via

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

A
abhijit
Jan 24, 2024, 10:33:30 AM

Name of company, for this change

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत