• English
  • Login / Register

मारुति जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट एडिशन से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा, तस्वीरों के जरिए देखें इसका पूरा लुक

प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 12:41 pm । स्तुतिमारुति जिम्नी

  • 147 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Jimny Conqueror Concept Showcased At Auto Expo 2025, Get A Closer Look At It In This 4 Image Gallery

मारुति सुजुकी ई विटारा भारतीय वर्जन से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठ गया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपने मौजूदा लाइनअप की कारों के कॉन्सेप्ट वर्जन भी शोकेस किए हैं जिसमें जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट शामिल है। जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट में एक नया कलर ऑप्शन दिया गया है और इस ऑफ-रोडर कार की डिजाइन भी काफी दमदार है। जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास, इन 4 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर :-

आगे की डिजाइन

Maruti Jimny Conquerer concept

जिम्नी कॉन्करर एडिशन में रेगुलर मॉडल वाली राउंड एलईडी हेडलाइट, राउंड हैलोजन टर्न इंडिकेटर और हैलोजन फॉग लैंप दिए गए हैं, जबकि इसकी ग्रिल और बंपर की डिजाइन एकदम अलग है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल को नए डेजर्ट मैट कलर शेड में पेश किया गया है जो रेगुलर मॉडल में नहीं मिलता है।  

आगे की तरफ इसमें ग्रिल पर सुजुकी मॉनिकर दिया गया है जिस पर क्रोम फिनिशिंग मिलती है।  

इस कॉन्सेप्ट मॉडल में मौजूदा जिम्नी वाला बंपर दिया गया है, लेकिन इसमें कई बॉडी कलर्ड एलिमेंट मिलते हैं और इसमें बंपर पर विंच भी माउंट किया गया है जो जिम्नी को उन परिस्थितियों में अधिक सक्षम बनाएगा जहां सड़कें मौजूद नहीं हैं। 

साइड 

Maruti Jimny Conquerer concept side

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट एडिशन में ड्यूल-टोन ब्लैक और डेजर्ट मैट कलर थीम दी गई है। इसमें जिम्नी ‘4X4’ स्टिकर को डायग्नल पोजिशन किया गया है और यह रियर क्वॉर्टर ग्लास से होता हुआ फ्रंट डोर तक जाता है।  

इसमें दाएं तरफ के साइड ए-पिलर पर स्नॉर्कल दिया गया है जो इसे पानी में उतरने की अतिरिक्त क्षमता देगा। राइडिंग के लिए इसमें बॉडी कलर्ड 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन इसकी डिजाइन रेगुलर मॉडल जैसी है।  

इस गाड़ी में बाएं तरफ के क्वॉर्टर ग्लास पर जेर्री कैन होल्डर दिया गया है जिसमें ऑफ-रोडिंग के लिए अतिरिक्त फ्यूल रखा जा सकता है।  

रूफ 

Maruti Jimny Conqueror concept front

जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट में ब्लैक रूफ दिया गया है जिसके ऊपर की तरफ रूफ बार मिलता है जिसमें दो बॉडी कलर्ड सैंडबोर्ड दिए गए हैं।  

पीछे की डिजाइन 

Maruti Jimny Conqueror concept rear

इसमें रेगुलर मॉडल वाला बंपर दिया गया है जिसमें टेललाइट और पार्किंग सेंसर पोजिशन किए गए हैं। इस गाड़ी में बूट माउंटेड स्पेयर व्हील दिया गया है जिस पर बॉडी कलर फिनिशिंग मिलती है। पीछे की साइड इसमें ऊपर की तरफ चढ़ने के लिए काली सीढ़ी भी दी गई है।

इंजन ऑप्शन 

रेगुलर जिम्नी की तरह कॉन्करर कॉन्सेप्ट वर्जन में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें फोर-व्हील ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड दिया गया है। 

प्राइस व कंपेरिजन 

चूंकि यह एक कॉन्सेप्ट मॉडल है, ऐसे में जिम्नी कॉन्करर एडिशन का लॉन्च होना फिलहाल तय नहीं है। भारत में रेगुलर जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपए से 14.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा 3-डोर वर्जन से है।

was this article helpful ?

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience