मारुति इनविक्टो जेटा प्लस Vs टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स: इनमें से कौनसी हाइब्रिड एमपीवी कार लेना चाहेंगे आप?
भारतीय बाजार में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली अब दो प्रीमियम एमपीवी कारें मौजूद हैं, जिनमें मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस शामिल है। इन दोनों ही कारों में एक जैसे फीचर और इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि, वेरिएंट वाइज प्राइस और कंफर्ट के मामले में यह कारें एक दूसरे से काफी अलग हैं। इनविक्टो एमपीवी के एंट्री लेवल जेटा+ वेरिएंट की कीमत इनोवा हाईक्रॉस के वीएक्स हाइब्रिड वेरिएंट के काफी करीब है। यदि आप 25 लाख रुपये के आसपास प्राइस वाली कोई प्रीमियम एमपीवी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में इन्हें चुन सकते हैं।
एक जैसी प्राइस में आने वाली इन प्रीमियम एमपीवी कारों के कौनसे वेरिएंट्स आपके लिए सही रहेंगे, इसके बारे में हम जानेंगे आगे:
प्राइस, वेरिएंट व सीटिंग केपेसिटी
मारुति इनविक्टो |
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस |
जीएक्स (7-सीटर)/ जीएक्स (8-सीटर) - 19.67 लाख रुपये/ 19.72 लाख रुपये^ |
|
जेटा+ (7-सीटर)/ जेटा+ (8-सीटर) - 24.79 लाख रुपये/ 24.84 लाख रुपये |
वीएक्स हाइब्रिड (7-सीटर)/ वीएक्स हाइब्रिड (8-सीटर) - 25.30 लाख रुपये/ 25.35 लाख रुपये |
वीएक्स (ओ) हाइब्रिड (7-सीटर)/ वीएक्स (ओ) हाइब्रिड (8-सीटर) - 27.27 लाख रुपये/ 27.32 लाख रुपये |
|
अल्फा+ (7-सीटर) - 28.42 लाख रुपये |
|
जेडएक्स हाइब्रिड (7-सीटर) - 29.62 लाख रुपये |
|
जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड (7-सीटर) - 30.26 लाख रुपये |
*इनोवा हाईक्रॉस के जीएक्स वेरिएंट में नॉन हाइब्रिड 2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इनविक्टो कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि इनोवा हाईक्रॉस चार हाइब्रिड वेरिएंट वीएक्स, वीएक्स (ओ), जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) में आती है।
मारुति इनविक्टो का बेस वेरिएंट टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के एंट्री-लेवल हाइब्रिड वेरिएंट से 51,000 रुपये सस्ता है। इन दोनों ही कारों में 7-सीटर और 8-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन की चॉइस मिलती है, लेकिन इसके 8-सीटर वर्जन की कीमत 5,000 रुपये ज्यादा है।
यदि आप मारुति इनविक्टो का ज्यादा फीचर लोडेड वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपको 4 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। वहीं, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार में 2 लाख रुपये अतिरिक्त प्राइस पर ज्यादा बेहतर वेरिएंट्स की चॉइस मिलती है। मारुति इनविक्टो के टॉप वेरिएंट और हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट जेडएक्स हाइब्रिड के बीच प्राइस गैप एक लाख रुपये से ज्यादा का है।
फीचर कंपेरिजन
हाइलाइट फीचर |
इनविक्टो जेटा+ |
इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स हाइब्रिड |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
इस कंपेरिजन में चुने गए वेरिएंट्स की फीचर लिस्ट लगभग एक जैसी है, लेकिन इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के वीएक्स हाइब्रिड वेरिएंट में इनविक्टो जेटा प्लस के मुकाबले ज्यादा बेहतर कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं, जिनमें ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रिमोट एसी कंट्रोल के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और रियर डिफॉगर शामिल है।
वहीं, मारुति इनविक्टो कार में ज्यादा बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जैसे छह एयरबैग और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट।
क्या आपको ज्यादा प्राइस पर इन वेरिएंट्स को लेना चाहिए?
जैसा की हमनें ऊपर बताया था इनविक्टो अल्फा प्लस (अतिरिक्त 4 लाख रुपये) के मुकाबले इनोवा हाईक्रॉस के वीएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट को चुनने के लिए आपको अतिरिक्त 2 लाख रुपये ही खर्च करने होंगे। ज्यादा प्राइस पर आपको टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के वीएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट में फ्रंट फॉग लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन और छह एयरबैग जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे। इस वेरिएंट के साथ 8-सीटर सीटिंग लेआउट की चॉइस भी मिलती है।
ज्यादा प्रीमियम केबिन एक्सपीरिएंस के लिए आप टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी का वीएक्स हाइब्रिड वेरिएंट से ऊपर वाला वेरिएंट भी चुन सकते हैं। वहीं, अगर आप अपनी एमपीवी कार में अपमार्केट फीचर्स चाहते हैं तो ऐसे में मारुति इनविक्टो का टॉप वेरिएंट चुन सकते हैं।
इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स (ओ) हाइब्रिड के मुकाबले आपको 1.7 लाख रुपये अतिरिक्त प्राइस पर इनविक्टो अल्फा प्लस वेरिएंट में पावर्ड टेलगेट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट और लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे।
निष्कर्ष
मारुति इनविक्टो जेटा प्लस ज्यादा सस्ता वेरिएंट है, इसमें वो सभी काम के फीचर्स दिए गए हैं जो इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स हाइब्रिड वेरिएंट में मिलते हैं। इनविक्टो जेटा प्लस वेरिएंट में छह एयरबैग भी दिए गए हैं। मारुति इनविक्टो को खरीदने का दूसरा सबसे फायदा यह है कि इस कार पर टॉप मेट्रो सिटी में कम वेटिंग पीरियड चल रहा है। यदि आप कीमत को ज्यादा तवज्जो देते हैं तो ऐसे में मारुति इनविक्टो को खरीद सकते हैं।
यदि आप टोयोटा बैजिंग वाली कार और इस कंपनी की आफ्टर सेल्स सर्विस को ज्यादा अहमियत देते हैं तो ऐसे में आप अतिरिक्त राशि खर्च कर मारुति इनविक्टो के बजाए इनोवा हाईक्रॉस का चुन सकते हैं। ज्यादा प्राइस पर इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं।