Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति इनविक्टो के साथ कंपनी पहली बार अपनी कार में देने जा रही है ये 10 नए फीचर, डालिए एक नजर

संशोधित: जून 15, 2023 11:49 am | सोनू | मारुति इनविक्टो

2022 की शुरुआत तक मारुति की ज्यादतर कारों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी की कमी खलती थी। लेकिन, फेसलिफ्ट मारुति बलेनो और ग्रैंड विटारा के लॉन्च होने से यह चीज़ काफी बदल गई। अब टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बेस्ड मारुति इनविक्टो को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है। यहां हमनें इस एमपीवी कार में मिलने वाले 10 फीचर्स का जिक्र किया है जो मारुति की किसी कार में पहली बार मिलेंगे, तो चलिए इस पर डालते हैं एक नज़र:

10-इंच टचस्क्रीन

2022 में फेसलिफ्ट बलेनो में नई 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट शामिल की गई थी, इससे पहले कंपनी अपनी एरीना और नेक्सा लाइनअप की कारों में 7-इंच टचस्क्रीन देती थी। यह बड़ी स्क्रीन ब्रेज़ा, जिम्नी और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल्स में भी मिलती है। अब मारुति अपनी इनविक्टो एमपीवी में ज्यादा बड़ा 10.1-इंच का सेंट्रल डिस्प्ले देने वाली है।

मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है, अब इसे मारुति इनविक्टो में भी दिया जाएगा। टोयोटा एमपीवी की तरह ही यह ड्राइवर सीट इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ मिलेगी। यह फीचर 30 लाख रुपए से कम प्राइस में आने वाली मास-मार्केट कारों में कम ही देखने को मिलता है। ग्रैंड विटारा में भी 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट का अभाव है।

यह भी पढ़ें: मारुति इनविक्टो एमपीवी की बुकिंग कुछ डीलरशिप पर हुई शुरू, 5 जुलाई को होगी लॉन्च

ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

इनविक्टो मारुति की पहली कार होगी जिसमें ड्यूल-ज़ोन (फ्रंट व रियर) क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलेगा। इस गाड़ी में सेंट्रल कंसोल पर कंट्रोल पैनल भी मिलेगा जिसे मिडल रो पैसेंजर एडजस्ट कर सकेंगे। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह ही मारुति एमपीवी की एसी यूनिट में पॉल्यूशन फिल्टर भी दिया जाएगा।

9-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम

मारुति इनविक्टो एमपीवी में 9-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब मारुति अपनी किसी कार में ब्रांडेड म्यूज़िक सिस्टम (जेबीएल) देगी। इसमें म्यूज़िक सिस्टम के साथ सबवूफर भी दिया जाएगा। अब तक मारुति अपनी कारों में आर्कमी ट्यूनिंग वाला साउंड सिस्टम देती आई है।

फ्रंट पार्किंग सेंसर

कंफर्ट फीचर के अलावा मारुति की कार में पहली बार कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे, जिनमें फ्रंट पार्किंग सेंसर्स शामिल होंगे। अब तक मारुति के लाइनअप की कई कारों में यह फीचर ऑप्शनल एसेसरी के तौर पर मिलता आया है। वर्तमान में 360-डिग्री कैमरा के साथ आने वाली मारुति की किसी भी कार में फ्रंट सेंसर्स नहीं मिलते हैं।

ऑटोमन सीटें

यह इनोवा हाइक्रॉस में मिलने वाला सबसे दमदार कंफर्ट फीचर है जो अब जल्द मारुति एमपीवी में भी मिलेगा। ऑटोमन सीटें कार में अच्छी तरह से पीछे की तरफ स्लाइड हो जाती है जिससे पैसेंजर्स को अच्छा लेगरूम स्पेस मिलता है, यह सीटें पीछे की साइड हॉरिजोंटल रेक्लाइन भी होती हैं।

18-इंच अलॉय व्हील

मारुति की मौजूदा फ्लैगशिप कार ग्रैंड विटारा में 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं जुलाई में आने वाली इनविक्टो में हाईक्रॉस वाले 18-इंच अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इस हिसाब से यह सबसे बड़े व्हील वाली मारुति कार होगी।

इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

इनविक्टो कार में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया जाएगा। ऑटो होल्ड फीचर सिटी ड्राइव में काफी काम का साबित होता है और भारी ट्रैफिक में आपको ब्रेक पेडल पर अपने पैर रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।

पावर टेलगेट

इनविक्टो एमपीवी के साथ मारुति अपनी कारों में पावर टेलगेट का फीचर भी शामिल करने जा रही है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की तरह मारुति भी इनविक्टो के केवल टॉपलाइन वेरिएंट्स में यह फीचर दे सकती है।

एडीएएस

इनविक्टो के साथ मारुति कार में सबसे जरूरी सेफ्टी फीचर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी शामिल होने जा रहा है। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हा​इब्रिड फर्स्ट ड्राइव

यूएसबी टायप-सी पोर्ट और रियर सनशेड

मारुति अब अपनी कारों में टायप-सी चार्जिंग पोर्ट भी देगी और यह फीचर इनविक्टो में सबसे पहले दिया जाएगा। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की तरह नई मारुति एमपीवी में भी आगे और पीछे की तरफ कई टायप-सी पार्ट मिलने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा इसमें सेकंड रो पैसेंजर के लिए सनशेड भी दिया जाएगा।

नोटः ये दोनों फीचर टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में फैक्ट्री फिटेड मिलते हैं, वहीं मारुति इनविक्टो में आफ्टरमार्केट एसेसरीज (टायप-सी पोर्ट के साथ 12वॉट) के रूप में भी दिए जा सकते हैं।

भविष्य में आप नई मारुति कारों में इनमें से कौनसा फीचर देखना चाहते हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3907 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

P
pradeep chakravarty
Jun 16, 2023, 10:28:28 AM

What about Sunroof, auto boot opening and ventilated seats

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत