ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति ने 7 कॉन्सेप्ट कार को किया डिस्प्ले
प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 11:46 am । सोनू । मारुति फ्रॉन्क्स
- 157 Views
- Write a कमेंट
नई कॉन्सेप्ट कार में यूनीक बॉडी स्टीकर और कुछ एसेसरीज जोड़ी गई है जो इन्हें खास बनाती है
अगर आप ये सोचते हैं कि ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति के पवेलियन में ई विटारा सबसे बड़ा आकर्षण होगी, तो आप गलत हैं। 19 जनवरी से आम पब्लिक के लिए खुल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में मारुति ने 7 कॉन्सेप्ट कार को भी डिस्प्ले के लिए रखा है, जिनमें जिम्नी कॉन्करर, ग्रैंड विटारा एडवेंचर, और स्विफ्ट चैंपियंस शामिल है। यहां हम जानेंगे इन सभी कॉन्सेप्ट कार के बारे:
जिम्नी कॉन्करर
जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट को इसके रग्ड और कहीं भी जानें वाले नेचर के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें डेजर्ट मैट पेंट शेड और दरवाजों पर बोल्ड ‘जिम्नी’ और ‘4x4’ ग्राफिक्स दिए गए हैं जिनका कुछ पोर्शन रियर विंडो पर भी दिखाई देता है। इसमें ऑल टेरेन टायर और कुछ ऑफ-रोड फोकस एसेसरीज जैसे टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील पर शोवल और विंच दी गई है।
ग्रैंड विटारा एडवेंचर
मारुति ने इस इवेंट में पब्लिक शोकेस के लिए ग्रैंड विटारा का ‘एडवेंचर’ एडिशन भी तैयार किया है। इसमें मिलिट्री ग्रीन शेड और ब्लैक ओआरवीएम, डोर हैंडल और अलॉय व्हील दिए गए हैं। ग्रैंड विटारा एडवेंचर में ‘पहाड़ों’ और ‘4x4 ऑलग्रीप’ वाले कुछ ग्राफिक्स दिए गए हैं।
ब्रेजा पावरप्ले
एक्सपो में ब्रेजा एसयूवी का भी एक नया कॉन्सेप्ट मॉडल बनाकर डिस्प्ले के लिए रखा गया है। इसे ब्रेजा पावरप्ले नाम दिया गया है, इसमें कॉपर-इश ऑरेंज पेंट ऑप्शन के साथ कुछ बॉडी ग्राफिक्स और एसेसरीज दी गई है। इनमें फ्रंट और रियर बंपर एक्सटेंडर, बॉडी साइड मोल्डिंग, और दरवाजों पर ‘ब्रेजा’ बॉडी स्टीकर शामिल है।
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ई विटारा से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा, तस्वीरों के जरिए देखें इस एसयूवी का पूरा लुक
फ्रॉन्क्स टर्बो कॉन्सेप्ट
मारुति फ्रॉन्क्स का टर्बो कॉन्सेप्ट इस सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार के टर्बो वेरिएंट्स पर बेस्ड है। इसमें सिल्वर फिनिश पेंट शेड और दोनों तरफ व हूड पर ‘टर्बो’ बॉडी स्टीकर दिए गए हैं। इसके अन्य यूनिक टच में ग्रिल गार्निश, और ब्लैक अलॉय व्हील व ओआरवीएम शामिल है।
स्विफ्ट चैंपियंस
यूनीक कॉन्सेप्ट में एक स्विफ्ट चैंपियंस एडिशन भी शामिल है। इसमें बोल्ड रेड फिनिश के साथ रेसिंग इंस्पायर्ड बॉडी स्टीकर दिए गए हैं जो कार के डोर, रियर फ्रेंडर और हूड पर दिए गए हैं। अन्य एक्सटीरियर एलिमेंट्स में स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक कलर मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और बड़ा रियर स्पॉइलर शामिल है।
इनविक्टो एग्जीक्यूटिव कॉन्सेप्ट
मारुति ने अपनी प्रीमियम इनविक्टो एमपीवी कार का एग्जीक्यूटिव कॉन्सेप्ट भी पेश किया है। इनविक्टो एग्जीक्यूटिव कॉन्सेट में एकमात्र बदलाव बैज थीम अपहोल्स्ट्री का है जिसमें हैक्सागोनल पेटर्न डिजाइन दी गई है। इसके अलावा सेंटर कंसोल, साइड एसी वेंट्स और डोर पेडल पर ब्रॉन्ज असेंट बरकरार रखा गया है।
यह भी पढ़ें: मारुति ई विटारा में मिलेंगे ये 10 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
डिजायर अर्बन लक्स कॉन्सेप्ट
डिजायर का भी नया कॉन्सेप्ट वर्जन डिस्प्ले के लिए रखा गया है जिसे अर्बन लक्स नाम दिया गया है। इसके डिजाइन में कोई अहम अपडेट नहीं किए गए हैं, लेकिन इसमें इसके पैकेज वाली कुछ एसेसरीज जोड़ी गई है। इनमें क्रोम ग्रिल सराउंड, क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग, और रियर बंपर पर क्रोम गार्निश शामिल है।
आपको मारुति की कौनसी कॉन्सेप्ट कार ज्यादा पसंद आई? हमें कमेंट में बताएं।