• English
  • Login / Register

मारुति ​हरियाणा में लगाएगी नया प्लांट, यहां इलेक्ट्रिक कारें तैयार कर सकती है कंपनी

प्रकाशित: मई 16, 2022 12:58 pm । भानु

  • 520 Views
  • Write a कमेंट

हरियाणा सरकार ने हरियाणा में इंड​स्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) खरखोदा में मारुति सुजुकी को 800 एकड़ जमीन आवंटित की है। कंपनी 2025 तक इस जमीन पर एक नया प्रोडक्शन प्लांट लगाएगी जिसमें हर साल 2.5 लाख यूनिट कारें हर साल तैयार होने की क्षमता होगी। 

हमारा मानना है कि आने वाले समय में यहां कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग कर सकती है। इससे पहले कंपनी ने 2025 ​तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार तैयार करने का ऐलान किया था जिससे माना जा रहा है कि कंपनी ने इसी के लिए ये प्लांट तैयार करेगी। पहले फेज के तहत मारुति सुजुकी 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 

यह भी पढ़ें:मारुति इस शर्त पर भविष्य में उतार सकती है 10 लाख रुपये के बजट में इलेक्ट्रिक कार!

इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करने के साथ मारुति यहां अपने लिए इंटरनल कंपोनेंट्स भी तैयार कर सकती है कंपनी का कहना है कि “आने वाले समय में कंपनी कुछ और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाएगी”। 

हरियाणा में एक नया प्लांट लगाने के साथ मारुति गुजरात में इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक नया प्रोडक्शन प्लांट भी लगाएगी। कंपनीी ने पहले ही ईवी मैन्युफैक्चरिंग के लिए अहमदाबाद के पास अपने मौजूदा प्लांट का विस्तार करने के लिए 3,100 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इसके अलावा कंपनी ने एक ईवी बैटरी प्रोडक्शन प्लांट लागने के लिए भी 7,300 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है जिसे 2026 में ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के पास में ही तैयार किया जाएगा। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 10 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और हुंडई और एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों से होगा। 

यह भी पढ़ें:मारुति सुजुकी गुजरात में करेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग, 10,440 करोड़ रुपये करेगी निवेश

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience