मारूति की वेबसाइट पर आई विटारा ब्रेज़ा
संशोधित: जनवरी 18, 2016 07:41 pm | sumit
- 24 Views
- Write a कमेंट
मारूति की नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा जल्द ही बाज़र में दस्तक देने वाली है। मारूति ने इस कार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसकी तस्वीरें या फिर कार से जुड़ी कोई और जानकारी साझा नहीं की हैं।
कुछ दिन पहले ही इस कार की टीज़र इमेज भी जारी की गईं थी। संभावना जताई जा रही है इसे फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया जाएगा। ब्रेज़ा में फ्लोटिंग रूफ रेल, अपराइट हुड, आयाताकार व्हील आर्च, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, त्रिकोणीय टेललैंप्स व बाई-जे़नन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका इंटीरियर काफी हद तक एस-क्रॉस जैसा हो सकता है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में मारूति का 1.2लीटर व 1.4लीटर इंजन दिया जाएगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.4लीटर डीडीआईएस इंजन आने की संभावना है। ऐसे भी कयास लग रहे हैं कि इसे मारूति की सामान्य डीलरशिप द्वारा ही बेचा जाएगा। इसकी बिक्री प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : ‘विटारा ब्रेज़ा’ के नाम से आएगी मारूति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, ऑटो एक्सपो में होगी शो-केस