मेड इन इंडिया मारुति जिम्नी का फर्स्ट बैच हुआ एक्सपोर्ट, जल्द भारत में लॉन्च होनी है ये कार
संशोधित: जनवरी 21, 2021 11:34 am | सोनू | मारुति जिम्नी
- 2954 व्यूज़
- Write a कमेंट
- अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जिम्नी 3 डोर वर्जन में मिलती है।
- इसे भारत में तैयार किया जा रहा है और यहां से इसका पहला प्रोडक्शन बेच एक्सपोर्ट किया गया है।
- भारत में मारुति जिम्नी का 5 डोर वर्जन लॉन्च किया जा सकता है।
- जिम्नी के इंडियन वर्जन में 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
- भारत में नई जिम्नी को जिप्सी नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
नई मारुति सुजुकी जिम्नी (new maruti suzuki jimny) अंतरराष्ट्रीय मार्केट में काफी पॉपुलर है, हालांकि अभी तक इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। मारुति ने इंडियन ऑटो एक्सपो 2020 में इसे शोकेस किया था और यहां इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में जल्द कंपनी इसे भारत में भी उतारेगी। जिम्नी को कंपनी के गुरुग्राम स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। हालांकि अभी कंपनी इसे एक्सपोर्ट करने के लिए यहां तैयार कर रही है और हाल ही में इसका 184 यूनिट का पहला बैच यहां से एक्सपोर्ट हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जिम्नी का थ्री-डोर वर्जन उपलब्ध है और इसमें महिंद्रा थार की तरह ऑल-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह एसयूवी कार केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। यह इंजन विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, सियाज और एस-क्रॉस में भी दिया गया है। मारुति फिलहाल लैटिन अमेरिका, अफ्रिका और मिडिल ईस्ट के कई मार्केट में भारत में बनी जिम्नी को एक्सपोर्ट कर रही है।
कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी कि भारत में मारुति जिम्नी का बड़ा 5 डोर वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। यहां इस अपकमिंग कार को टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
भारत में नई महिंद्रा थार को मिली सफलता को देखकर यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसके 5-डोर वर्जन के साथ-साथ यहां इसका 3-डोर वर्जन उतारने पर भी विचार कर सकती है। भारत आने वाली जिम्नी कार में बीएस6 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : मारुति जिम्नी Vs महिंद्रा थार: दोनों कारों में ये हैं 6 बड़े अंतर
भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी को 2021 के मध्य तक या फिर 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। यहां इस मारुति कार को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा और इसकी प्राइस 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इंडिया में इस कार को जिप्सी नाम से लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन महिंद्रा थार और अपकमिंग बीएस6 फोर्स गुरखा से होगा।
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful