मारुति डिजायर में जुड़ा बीएस6 पेट्रोल इंजन, कीमत में हुआ इजाफा

संशोधित: जून 24, 2019 06:45 pm | सोनू | मारुति डिजायर 2017-2020

  • 824 Views
  • Write a कमेंट

मारुति ने डिजायर के पेट्रोल इंजन को बीएस6 मानक पर अपग्रेड कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने स्विफ्ट, बलेनो और वैगर-आर को बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। मारुति डिजायर में स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर के12बी 4-सिलेंडर इंजन लगा है।

बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर अपडेट होने से इंजन की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ा है। यह इंजन पहले की तरह 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। इसके माइलेज पर जरूर फर्क पड़ा है। पहले यह इंजन 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता था, जो अब 21.21 किमी प्रति लीटर पर आ गया है। बीएस6 इंजन जुड़ने के बाद डिजायर की कीमत में 15,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

मारुति डिजायर के डीजल इंजन को बीएस6 मानदंड पर अपग्रेड नहीं किया गया है। कंपनी की योजना अप्रैल 2020 से सभी डीजल कारों को बंद करने की है। मारुति ने डिजायर में कुछ नए सेफ्टी फीचर जोड़े हैं, जिसके चलते डीजल वेरिएंट की कीमत में भी बढोतरी हुई है।

इस में को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड किया है। ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर इस में पहले से ही दिए गए थे।

यहां देखिए मारुति डिजायर की नई और पुरानी कीमत:-

पेट्रोल

वेरिएंट

नई कीमत

पुरानी कीमत

अंतर

एलएक्सआई

5.83 लाख रुपये

5.70 लाख रुपये

13,000 रुपये

वीएक्सआई

6.73 लाख रुपये

6.58 लाख रुपये

15,000 रुपये

वीएक्सआई एएमटी

7.20 लाख रुपये

7.05 लाख रुपये

15,000 रुपये

जेडएक्सआई

7.32 लाख रुपये

7.20 लाख रुपये

12,000 रुपये

जेडएक्सआई एएमटी

7.79 लाख रुपये

7.67 लाख रुपये

12,000 रुपये

जेडएक्सआई प्लस

8.22 लाख रुपये

8.10 लाख रुपये

12,000 रुपये

जेडएक्सआई प्लस एएमटी

8.69 लाख रुपये

8.57 लाख रुपये

12,000 रुपये

डीजल

वेरिएंट

नई कीमत

पुरानी कीमत

अंतर

एलडीआई

6.72 लाख रुपये

6.68 लाख रुपये

4,000 रुपये

वीडीआई

7.63 लाख रुपये

7.56 लाख रुपये

7,000 रुपये

वीडीआई एएमटी

8.10 लाख रुपये

8.03 लाख रुपये

7,000 रुपये

जेडडीआई

8.22 लाख रुपये

8.18 लाख रुपये

4,000 रुपये

जेडडीआई एएमटी

8.68 लाख रुपये

8.65 लाख रुपये

3,000 रुपये

जेडडीआई प्लस

9.11 लाख रुपये

9.08 लाख रुपये

3,000 रुपये

जेडडीआई प्लस एएमटी

9.58 लाख रुपये

9.55 लाख रुपये

3,000 रुपये

यह भी पढें : बीएस6 इंजन के साथ अपडेट हुई मारुति स्विफ्ट, फीचर लिस्ट में भी हुआ बदलाव

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience