मारुति डिजायर ने 30 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार
प्रकाशित: दिसंबर 30, 2024 03:47 pm । भानु । मारुति डिजायर
- 839 Views
- Write a कमेंट
मारुति ने हाल ही में ऐलान किया है कि 2024 में कंपनी के मानेसर प्लांट में 20 लाख यूनिट्स कारें तैयार करने का कीर्तिमान बनाया है। इसके अलावा 2008 में लॉन्च हुई मारुति डिजायर की अब तक 30 लाख यूनिट्स तैयार होने का भी कीर्तिमान बन गया है। कैसे इस सब कॉम्पैक्ट सेडान का बना ये कीर्तिमान इस बारे में विस्तार के साथ जानिए आगे:
महीने एवं साल |
यूनिट्स प्रोडक्शन |
अप्रैल 2015 |
10 लाख |
जून 2019 |
20 लाख |
दिसंबर 2024 |
30 लाख |
इस टेबल में ही नजर आ रहा है कि लॉन्च के बाद से ही डिजायर की 10 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन होने में 7 साल का समय लगा। इसके बाद अगली 10 लाख यूनिट्स 4 साल में बनकर तैयार हुई तो वहीं डिजायर के आखिरी 10 लाख मॉडल्स 5 साल में बनकर तैयार हुए। इसका मतलब ये हुआ कि 30 लाख तक के प्रोडक्शन के आंकड़े तक पहुंचने में इस कार को 16 साल लग गए। फानेंशियल ईयर 2023-24 में डिजायर कंपनी दूसरी सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली कार रही।
\बता देंकि मारुति ऑल्टो,स्विफ्ट और वैगन आर ने भी 30 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। मारुति ने अप्रैल 2024 में यह भी कहा कि उसने 3 करोड़ से अधिक कारों के प्रोडक्शन का एक मील का पत्थर पार कर लिया है।
मारुति डिजायर: ओवरव्यू
जैसा कि हमनें पहले भी बताया मारुति डिजायर को साल 2008 में लॉन्च किया गया था और अब तक इसके चार जनरेशन मॉडल्स मार्केट में आ चुके हैं। इस समय मार्केट में इसका जनरेशन 4 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे मारुति स्विफ्ट वाले ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसका डिजाइन अपने हैचबैक वर्जन से अब काफी अलग है।
न्यू जनरेशन मारुति डिजायर में 82 पीएस 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें ऑप्शनल सीएनजी पावरट्रेन भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 70 पीएस है। पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, जबकि डिजायर सीएनजी के साथ केवल 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है।
डिजायर भारत की पहली सेडान कार है जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। डिजायर मारुति की पहली कार है, जिसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
कीमत और मुकाबला
2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, 2024 होंडा अमेज, और टाटा टिगोर से है।
यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस