मारुति सियाज की कलर लिस्ट हुई अपडेट
- सियाज सात कलर ऑप्शन में मिलना जारी रहेगी।
- इसमें प्रीमियम सिल्वर, पर्ल सांगरिया रेड, मेग्मा ग्रे और स्टारगेज ब्लू कलर शेड बंद किया गया है।
- इनकी जगह इसमें स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपूलेंट रेड, ग्रेंडेउर ग्रे और केलेस्टेल ब्लू कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं।
- यह पहले की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है।
- इसकी प्राइस 8.87 लाख से 11.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति ने सियाज की कलर लिस्ट को अपडेट किया है। कंपनी ने इसके चार एक्सटीरियर कलर बंद किए हैं और इनकी जगह चार नए कलर शेड का ऑप्शन इसमें शामिल किया गया है। इस सेडान कार में अब भी ग्राहकों को सात कलर की ही चॉइस मिलेगी।
मारुति सियाज के बंद हुए और नए कलर्स इस प्रकार हैंः-
- बंद: प्रीयिमम सिल्वर, नया: स्प्लेंडिड सिल्वर
- बंद: पर्ल सांगरिया रेड, नया: ओपूलेंट रेड
- बंद: मेग्मा ग्रे, नया: ग्रेंडेउर ग्रे
- बंद: स्टारगेज ब्लू, नया: केलेस्टेल ब्लू
इन चार कलर के अलावा इसमें पर्ल मैटेलिक डिग्निटी ब्राउन, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और पर्ल आर्कटिक व्हाइट कलर शेड की चॉइस पहले की तरह मिलना जारी है।
कलर लिस्ट को अपडेट करने के अलावा मारुति ने इसमें और कोई बदलाव नहीं किए हैं। इस कॉम्पैक्ट सेडान में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
यह भी पढ़ें : नई मारुति बलेनो की बुकिंग हुई शुरू, हेडअप डिस्प्ले फीचर से होगी लैस
मारुति सियाज की प्राइस 8.87 लाख से 11.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इस मारुति कार का कंपेरिजन हुंडई वरना और होंडा सिटी से है। जल्द ही इसकी टक्कर में स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी देखें: मारुति सियाज ऑन रोड प्राइस