• English
  • Login / Register

अगस्त 2024 सब-4 मीटर एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: मारुति ब्रेजा,टाटा नेक्सन और किआ सोनेट का रहा दबदबा, जानिए दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: सितंबर 11, 2024 01:02 pm । भानुमारुति ब्रेजा

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

sub-4m suv sales for August

अगस्त 2024 में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट से 62,000 यूनिट्स कारें बिकी और इस सेगमेंट की मासिक बिक्री 5.13 प्रतिशत बढ़ी है। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही जिनकी 12,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी। वहीं इस लिस्ट में निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर आखिर के दो स्पॉट्स पर रही। अगस्त 2024 में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की किस कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़े? जानिए आगे:

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर

 

अगस्त 2024

जुलाई 2024

मंथली ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर(%)

पिछले साल का मार्केट शेयर(%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 महीने)

मारुति ब्रेज़ा

19190

14676

30.75

30.57

31.58

-1.01

14921

टाटा नेक्सन

12289

13902

-11.6

19.57

17.44

2.13

12841

किआ सोनेट

10073

9459

6.49

16.04

8.92

7.12

8744

हुंडई वेन्यू

9085

8840

2.77

14.47

23.72

-9.25

9287

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

9000

10000

-10

14.33

10.81

3.52

6466

निसान मैग्नाइट

2257

2011

12.23

3.59

5.47

-1.88

2365

रेनो काइगर

870

810

7.4

1.38

2.01

-0.63

994

कुल

62764

59698

5.13

 

 

 

 

  • मारुति ब्रेजा अगस्त 2024 में अपने सेगमेंट की सबसे ​ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी कार रही जिसकी 19,200 यूनिट्स बिकी। इसकी मासिक बिक्री में 31 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और इसका मार्केट शेयर भी 30.5 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। 

Tata Nexon facelift

  • 12,000 यूनिट्स बिक्री के आंंकड़ों के साथ टाटा नेक्सन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आई है। हालांकि इसकी मासिक बिक्री 11.5 प्रतिशत तक गिरी है। बता दें कि टाटा नेक्सन की बिक्री में नेक्सन ईवी के बिक्री के आंकड़े भी मौजूद है। 

Kia Sonet

  • ब्रेजा और नेक्सन के बाद किआ सोनेट आखिरी ऐसी कार है जिसकी 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी। इसकी सालाना ग्रोथ 7 प्रतिशत तक बढ़ी है। 
  • हुंडई वेन्यू की पिछले महीने करीब 9100 यूनिट्स मार्केट में बिकी जो इसकी पिछले 6 महीने की औसत सेल्स से भी कम रही। इस हुंडई एसयूवी का अगस्त 2024 में मार्केट शेयर 14.5 प्रतिशत रहा। इसके सेल्स फिगर में हुंडई वेन्यू के भी आंकड़े शामिल है। 

Mahindra XUV 3XO Front

  • हर महीने 10 प्रतिशत के सेल्स ड्रॉप के साथ महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की 9,000 यूनिट्स बिकी और ये इस लिस्ट में आखिरी मॉडल है जिसका मार्केट शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा रहा। 
  • अगस्त 2024 में निसान मैग्नाइट की मासिक डिमाउं में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जिसकी 2200 यूनिट्स मार्केट में बिकी। इसका मार्केट शेयर 5 प्रतिशत से नीचे चल रहा है। 

2022 renault kiger

  • रेनो काइगर को अगस्त 2024 में 1000 से भी कम बिक्री के आंक​ड़े मिले। इसकी मासिक बिक्री में सुधार हुआ है जो 7.5 प्रतिशत रही मगर इसका मार्केट शेयर 1.5 प्रतिशत तक आकर गिरा है। 
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience