• English
  • Login / Register

सब-4 मीटर एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: अक्टूबर 2024 में मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन का रहा दबदबा, जानिए बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: नवंबर 12, 2024 02:44 pm । सोनूमारुति ब्रेजा

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Sub-4m SUVs Sales October 2024

भारत में फिलहाल सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में 7 कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा सबसे पॉपुलर मॉडल है। अक्टूबर 2024 में सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इस सेगमेंट की 65000 से ज्यादा यूनिट बिकी जो सितंबर 2024 के मुकाबले करीब 10.5 प्रतिशत ज्यादा थी।

यहां देखिए अक्टूबर 2024 में किस सब-4 मीटर एसयूवी कार की कितनी यूनिट बिकी:

 

अक्टूबर 2024

सितंबर 2024

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 महीने)

मारुति ब्रेजा

16565

15322

8.11

25.22

27.03

-1.81

15610

टाटा नेक्सन

14759

11470

28.67

22.47

28.44

-5.97

12059

हुंडई वेन्यू

9562

9000

6.24

14.56

8.19

6.37

8417

किआ सोनेट

10901

10259

6.25

16.6

19.5

-2.9

9420

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

9699

10335

-6.15

14.77

10.93

3.84

9170

निसान मैग्नाइट

1053

988

6.57

1.6

1.53

0.07

955

रेनो काइगर

3119

2100

48.52

4.75

4.33

0.42

2182

कुल

65658

59474

       

 

Maruti Brezza 

  • अक्टूबर 2024 में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी कार रही। पिछले महीने इसकी 16,500 से ज्यादा यूनिट डिस्पैच की गई और यह एकमात्र कार थी जिसने 15,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया। इसका मार्केट शेयर 25 प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा रहा। हालांकि इसकी सालाना आधार पर सेल्स करीब 2 प्रतिशत कम रही।

Tata Nexon

  • टाटा नेक्सन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार रही। पिछले महीने कंपनी ने नेक्सन कार की 14,700 से ज्यादा यूनिट बेची। इसकी सालाना आधार पर बिक्री करीब 6 प्रतिशत कम हुई है, लेकिन मासिक ग्रोथ में करीब 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसकी सेल्स में टाटा नेक्सन ईवी की बिक्री भी शामिल है।

Kia Sonet

  • अक्टूबर 2024 में हुंडई वेन्यू की 9500 से ज्यादा यूनिट बिकी जो इसके पिछले 6 महीनों की औसत सेल्स से ज्यादा थी। इसकी मासिक और सालाना दोनों सेल्स में 6 प्रतिशत से ज्यादा इजाफा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेन्यू की बिक्री में हुंडई वेन्यू एन लाइन की सेल्स भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: ये हैं अक्टूबर 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार, देखिए पूरी लिस्ट

  • पिछले महीने किआ सोनेट की 10,900 से ज्यादा यूनिट्स डिस्पैच हुई। यह इस लिस्ट की आखिरी सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसने 10,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार किया। इसका मार्केट शेयर 16.5 प्रतिशत से ज्यादा रहा।

Mahindra XUV 3XO

  • महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की सेल्स 9700 यूनिट्स के करीब रही। इसकी मासिक सेल्स में 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि इसका मार्केट शेयर 14.5 प्रतिशत से ज्यादा है।

Renault Kiger

  • निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर की संयुक्त बिक्री 5000 यूनिट से कम थी और ये इस लिस्ट में सबसे नीचे की पोजिशन पर रही। काइगर की मासिक सेल्स में सबसे ज्यादा 48.5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई। निसान मैग्नाइट का मार्केट शेयर इस लिस्ट में सबसे कम करीब 1.5 प्रतिशत है।

यह भी देखें: मारुति ब्रेजा कार प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience