• English
    • Login / Register

    मारुति बलेनो Vs स्विफ्ट सीएनजी: दोनों में से कौनसी कार लेना है फायदे का सौदा, जानिये यहां

    प्रकाशित: नवंबर 01, 2022 07:18 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट 2021-2024

    • 775 Views
    • Write a कमेंट

    दोनों मारुति कार के सेकंड बेस और सेकंड टॉप लाइन वेरिएंट्स में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है।

    Maruti Swift and Baleno

    मारुति सुजुकी भारत में सीएनजी कार उतारने पर ज्यादा फोकस कर रही है। हाल ही में कंपनी ने बलेनो और एक्सएल6 के सीएनजी वेरिएंट्स उतारे हैं जिसके बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में 10 से ज्यादा सीएनजी कार हो गई हैं।

    मारुति बलेनो और स्विफ्ट दोनों एक ही प्लेटफार्म पर बनी है और इनके सीएनजी वेरिएंट्स की प्राइस भी बराबर ही है और इनकी फीचर लिस्ट में भी काफी समानताएं हैं। ऐसे में हमने यहां इन दोनों कारों का कंपेरिजन किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः

    प्राइस (केवल सीएनजी वेरिएंट्स)

    बलेनो

    स्विफ्ट

    अंतर

    8.28 लाख रुपये (डेल्टा सीएनजी)

    7.77 लाख रुपये (वीएक्सआई सीएनजी)

    +51,000 रुपये

    9.21 लाख रुपये (जेटा सीएनजी)

    8.45 लाख रुपये (जेडएक्सआई सीएनजी)

    +76,000 रुपये

    बलेनो के सीएनजी वेरिएंट्स स्विफ्ट सीएनजी से 76,000 रुपये तक महंगे हैं। इस अतिरिक्त प्राइस के साथ यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बलेनो को मारुति के लाइनअप में प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर पोजिशन किया गया है जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं।

    पावरट्रेन

    Maruti Swift

    बलेनो और स्विफ्ट दोनों में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

    स्पेसिफिकेशन

    बलेनो

    स्विफ्ट

    पावर

    90पीएस (पेट्रोल), 77.5पीएस (सीएनजी)

    टॉर्क

    113एनएम (पेट्रोल), 98.5एनएम (सीएनजी)

    ट्रांसमिशन

    5-स्पीड मैनुअल

    माइलेज

    30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

    30.90 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

    दोनों हैचबैक के पेट्रोल और सीएनजी वर्जन का पावर आउटपुट एक समान है और दोनों में एक ही मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इनके सर्टिफाइड माइलेज में भी मामूली सा ही अंतर है।

    यह भी पढ़ें : सीएनजी Vs डीजल प्राइस : कुछ शहरों में अब 10 रुपये से भी कम का रह गया अंतर

    फीचर्स में हैं ये अंतर

    बलेनो (डेल्टा और जेटा) और स्विफ्ट (वीएक्सआई और जेडएक्सआई) के सेकंड बेस और सेकंड टॉप मॉडल में सीएनजी किट दी गई है। इनमें कई फीचर्स कॉमन हैं जबकि कुछ फीचर्स अलग है जिनकी जानकारी इस प्रकार हैः

    कॉमन फीचर्स

    बलेनो के यूनिक फीचर्स

    स्विफ्ट के यूनिक फीचर्स

    • एलईडी टेललाइटें
    • स्टील व्हील (डेल्टा और वीएक्सआई)
    • अलॉय व्हील (जेटा और जेडएक्सआई)
    • 7-इंच टचस्क्रीन
    • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
    • दो ट्विटर्स के साथ 4-स्पीकर साउंड सिस्टम
    • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
    • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    • फॉलो मी होम फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइटें
    • रिवर्स कैमरा
    • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
    • लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील
    • फ्रंट फॉग लैंप्स

    Maruti Baleno auto climate control
    Maruti Swift touchscreen system

    दोनों मॉडल के सीएनजी वेरिएंट्स में कई फीचर्स कॉमन हैं जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल है। स्विफ्ट में लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और फॉग लैंप्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनका बलेनो में अभाव है। वहीं बलेनो में फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और रिवर्स कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर मिलते हैं जो आपको स्विफ्ट में नहीं मिलेंगे।

    निष्कर्ष

    Maruti Baleno

    बलेनो और स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट में कई फीचर्स कॉमन मिलते हैं जो इन दोनों हैचबैक को प्रीमियम बनाते हैं। अगर आपको ज्यादा स्पेशियस सीएनजी कार चाहिए तो फिर बलनो आपके लिए सही हो सकती है। बलेनो सीएनजी में स्विफ्ट की तुलना में कुछ अतिरिक्त सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स भी मिलते हैं जिनमें रिवर्स पार्किंग कैमरा और फोलो-मी-होम फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें : मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2021-2024

    और देखें on मारुति स्विफ्ट 2021-2024

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience