• English
    • Login / Register

    मारुति बलेनो का कौनसा वेरिएंट है वैल्यु फॉर मनी, जानिए यहां

    प्रकाशित: मार्च 07, 2022 12:52 pm । भानुमारुति बलेनो

    • 275 Views
    • Write a कमेंट

    हाल ही में इंडिया की सबसे प्रीमियम हैचबैक बलेनो को एक बड़ा अपडेट दिया गया है। इसकी स्टाइलिंग को बदला गया है और अब इसमें एक अपडेटेड डैशबोर्ड और कुछ नए प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मारुति का लेटेस्ट पेट्रोल इंजन,बड़े ब्रेक्स और नए सस्पेंशन सेटअप भी दिए गए हैं। इतने सारे बदलावों के बीच लोगों में इसके वेरिएंट्स को चुनने के बीच कंफ्यूजन हो सकता है और ये आर्टिकल आपकी इस मामले में पूरी मदद करेगा। तो आगे जानिए मारुति बलेनो का कौनसा वेरिएंट आपके लिए साबित होगा वैल्यु फॉर मनी:

    इंजन

    1.2-लीटर पेट्रोल

    पावर

    90 पीएस

    टॉर्क

    113 एनएम

    ट्रांसमिशन

    5-स्पीड मैनुअल/ 5-स्पीड एएमटी

    फ्यूल एफिशिएंसी

    22.35 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी)

    मारुति बलेनो 2022 मॉडल में 1.2 लीटर के सीरीज ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें अब माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर नहीं दिया गया है। इसके बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर दिया गया है। इसके अलावा मारुति ने अब इसमें सीवीटी के बजाए ज्यादा अफोर्डेबल एएमटी गियरबॉक्स दिया है। 

    डायमेंशन

    लंबाई x चौड़ाई x उंचाई

    3990मिलीमीटर x 1745मिलीमीटर x 1500मिलीमीटर

    व्हीलबेस 

    2520मिलीमीटर

    बूटस्पेस

    318 लीटर

    नई बलेनो के साइज में कोई बदलाव नहीं आया है और ये थोड़ी सी कम हो गई है। ये अपने सेगमेंट की बड़ी कार भी नहीं है। 

    मारुति बलेनो में 6 कलर्स की चॉइस नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ओपुलेंट रेड, ग्रेंडेउर ग्रे, लक्स बेज और स्प्लेंडिड सिल्वर की चॉइस दी गई है। 

    इस कार की वेरिएंट वाइज प्राइसिंग कुछ इस प्रकार है:

    वेरिएंट

    1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल

    1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी

    सिग्मा

    6.35 लाख रुपये

     

    डेल्टा

    7.19 लाख रुपये

    7.69 लाख रुपये

    जेटा

    8.09 लाख रुपये

    8.59 लाख रुपये

    अल्फा

    8.99 लाख रुपये

    9.49 लाख रुपये

    हमनें नीचे दी गई टेबल में इसके वेरिएंट्स का एक शॉर्ट में निष्कर्ष दिया है। आप यहां क्लिक कर इनकी पूरी डीटेल्स देख सकते हैं। 

    वेरिएंट

    निष्कर्ष

    सिग्मा

    जरूरत के सभी बेसिक फीचर्स मौजूद और टाइट बजट वालों के लिए सही चॉइस।

    डेल्टा

    एंट्री लेवल एएमटी वेरिएंट जिसकी प्राइस थोड़ी ज्यादा।

    जेटा

    बेस्ट वैल्यु ऑफर करता है ये वेरिएंट।

    अल्फा

    सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के लिए चुनें इसे।

    was this article helpful ?

    मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience