• English
  • Login / Register

मारुति बलेनो आरएस की कीमत में भारी गिरावट, एक लाख रुपये तक घटे दाम

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2019 06:54 pm । सोनूमारुति बलेनो आरएस

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुजुकी इंडिया ने बलेनो आरएस की कीमत में एक लाख रुपये की कटौती की है। पहले बलेनो आरएस की कीमत 8.89 लाख रुपये थी जो अब घटकर 7.89 लाख रुपये हो गई है। यह मारुति बलेनो का स्पोर्टी वर्जन है। अगर आप बलेनो आरएस में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए इस कार को खरीदने का यह सही समय है। 

मारुति बलेनो आरएस को रेग्यूलर बलेनो के टॉप वेरिएंट अल्फा मैनुअल पर तैयार किया गया है। अल्फा मैनुअल की कीमत 7.58 लाख रुपये है। इस हिसाब से देखा जाए तो बलेनो आरएस पहले अल्फा मैनुअल से एक लाख रुपये से भी ज्यादा महंगी थी। अब इनके बीच काफी कम अंतर रहा है। मारुति बलेनो आरएस की बाजार में डिमांड कम है, जिसके चलते कंपनी ने इसकी प्राइस में भारी कटौती की है। 

बलेनो आरएस में 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 102 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसके इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं करेगी। भारत में एक अप्रैल 2019 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं।

यह भी पढें : कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के बाद इतनी सस्ती हुई मारुति कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो आरएस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति बलेनो आरएस

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience