• English
    • Login / Register

    ये हैं भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली टॉप 10 कंपनियां

    प्रकाशित: जून 11, 2024 10:56 am । सोनू

    • 1.8K Views
    • Write a कमेंट

    मारुति की सेल्स टाटा, महिंद्रा और हुंडई की कुल बिक्री से भी ज्यादा है और यह लिस्ट में पहली पोजिशन पर है

    10 Highest Selling Car Brands In May 2024

    कार कंपनियों ने मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। हर बार की तरह मारुति, हुंडई और टाटा सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर है। यहां हमनें मई 2024 में भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः

    कंपनी

    मई 2024

    अप्रैल 2024

    मासिक ग्रोथ (%)

    मई 2023

    सालाना ग्रोथ (%)

    मारुति

    1,44,002

    1,37,952

    4.4 %

    1,43,708

    0.2 %

    हुंडई

    49,151

    50,201

    - 2.1 %

    48,601

    1.1 %

    टाटा

    46,700

    47,885

    - 2.5 %

    45,880

    1.8 %

    महिंद्रा

    43,218

    41,008

    5.4 %

    32,883

    31.4 %

    टोयोटा

    23,959

    18,700

    28.1 %

    19,379

    23.6 %

    किआ

    19,500

    19,968

    - 2.3 %

    18,766

    3.9 %

    होंडा

    4,822

    4,351

    10.8 %

    4,660

    3.5 %

    एमजी

    4,769

    4,485

    6.3 %

    5,006

    - 4.7 %

    रेनो

    3,709

    3,707

    0.1 %

    4,625

    - 19.8 %

    फोक्सवैगन

    3,273

    3,049

    7.3 %

    3,286

    - 0.4 %

    • हर बार की तरह मारुति सुजुकी सेल्स चार्ट में टॉप पर है। इसकी सेल्स टाटा, हुंडई और महिंद्रा की कुल बिक्री से भी ज्यादा है। मारुति की मासिक और सालाना दोनों सेल्स में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

    10 Highest Selling Car Brands In May 2024

    • हुंडई की सालाना सेल्स में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मंथली सेल्स में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

    • टाटा की बिक्री हुंडई से थोड़ी कम थी। इसकी सालाना सेल्स में करीब 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि मंथली सेल्स में 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

    • महिन्द्रा की मासिक सेल्स में 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, वहीं सालाना सेल्स में 31.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

    • मई 2024 में टोयोटा को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस दौरान इसकी मंथली सेल्स 28 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी, वहीं सालाना ग्रोथ करीब 24 प्रतिशत रही।

    • किआ मोटर की मंथली सेल्स में गिरावट आई है। हालांकि मई 2023 की तुलना में इसकी सालाना सेल्स करीब 4 प्रतिशत बढ़ी है। इस लिस्ट का यह आखिरी ब्रांड है जो 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा।

    10 Highest Selling Car Brands In May 2024

    • होंडा की मंथली और सालाना दोनों सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। इसकी मंथली सेल्स करीब 11 प्रतिशत बढ़ी है और सालाना सेल्स में 3.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

    • एमजी ने अप्रैल की तुलना में मई 2024 में ज्यादा कारें बेची। कंपनी की सालाना सेल्स में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले महीने इसकी सेल्स 5,000 यूनिट से कम रही।

    • रेनो ने अप्रैल की तुलना में मई 2024 में केवल दो यूनिट ज्यादा बेची। इसकी सालाना सेल्स में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    • फोक्सवैगन इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है। इसकी मंथली सेल्स में 7 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, वहीं सालाना सेल्स में मामूली गिरावट आई है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience