• English
  • Login / Register

जून 2018 में घटी इन हैचबैक कारों की मांग

प्रकाशित: जुलाई 20, 2018 03:55 pm । khan mohd.रेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Alto, Hyundai Eon, Renault Kwid Sales Drop In June 2018

भारत में जब भी एंट्री-लेवल हैचबैक कारों की बात होती है तो यहां मारूति ऑल्टो, हुंडई इयॉन, रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो का नाम सबसे पहले आता है। बिक्री के मामले में मारूति ऑल्टो सेगमेंट में सबसे आगे रहती है। जून 2018 में भी मारूति ऑल्टो सबसे आगे थी। मई महीने की तुलना में जून 2018 में हैचबैक कारों की मांग 13 फीसदी तक कम हुई।

Maruti Alto K10

यहां देखिए जून और मई महीने में किस कार को कितनी बिक्री के आंकड़े मिले...

  जून 2018 मई 2018 ग्रौथ (मासिक) औसत बिक्री (छह माह)
मारूति ऑल्टो 18,070 21,890 -17.45 प्रतिशत 20,565
हुंडई इयॉन 4,270 4,609 -7.35 प्रतिशत 4,784
रेनो क्विड 4,939 5,196 -4.94 प्रतिशत 5,574
डैटसन रेडी-गो 2,157 2,067 4.35 प्रतिशत 2,339
कुल 29,436 33,762 -12.81 प्रतिशत ---

Renault Kwid

हाइलाइटर

  • सभी कारों को औसत छह महीने की बिक्री के आंकड़ों से कम बिक्री मिली है।
  • हर बार की तरह जून 2018 में सेल्स चार्ट में मारूति ऑल्टो नम्बर एक पर थी। दूसरे नंबर पर रेनो क्विड और तीसरे नंबर पर इयॉन है। डैटसन रेडी-गो इकलौती कार है जिसकी बिक्री में इजाफा हुआ है।
  • हुंडई इयॉन में काफी समय से कोई अपडेट नहीं हुए हैं, इस वजह से इसकी मांग निरंतर घटती जा रही है।

Hyundai Eon

सालाना मार्केट ग्रौथ

  जून 2018 जून 2017 सालाना ग्रौथ
मारूति ऑल्टो 61.38 प्रतिशत 55.45 प्रतिशत 5.93 प्रतिशत
हुंडई इयॉन 14.5 प्रतिशत 15.79 प्रतिशत -1.29 प्रतिशत
रेनो क्विड 16.77 प्रतिशत 20.3 प्रतिशत -3.53 प्रतिशत
डैटसन रेडी-गो 7.32 प्रतिशत 8.44 प्रतिशत -1.12 प्रतिशत

यह भी पढें : सितंबर में लॉन्च होगी हुंडई की ये लोकप्रिय कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience