सितंबर में लॉन्च होगी हुंडई की ये लोकप्रिय कार
प्रकाशित: जुलाई 11, 2018 12:12 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की लोकप्रिय एंट्री-लेवल कार सेंट्रो भारत में वापसी के लिए तैयार है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे सितंबर 2018 में लॉन्च किया जा सकता है। नई सेंट्रो की कीमत 3.5 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारूति सेलेरियो और टाटा टिगॉर से होगा।
दिलचस्प बात ये है कि सितंबर महीने में हुंडई सेंट्रो को बीस साल हो जायेंगे। पुरानी सेंट्रो को भारत में 23 सितंबर 1998 को लॉन्च किया गया था। भारत में यह हुंडई की पहली पेशकश थी।
पुरानी सेंट्रो को टेलबॉय डिजायन की बदौलत काफी पसंद किया गया था। ऊंची होने की वजह से इस में अंदर घुसना और बाहर निकलना आसान था। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सेंट्रो को भी टेलबॉय डिजायन दिया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि नई सेंट्रो में काफी सारे फीचर आयेंगे जिससे यह मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर देगी। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी समेत कई काम के फीचर शामिल होंगे।
हुंडई ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि नई सेंट्रो आई10 से ज्यादा ऊंची और ज्यादा चौड़ी होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे आई10 वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। हुंडई की इयॉन भी आई10 वाले प्लेटफार्म पर बनी है। भारत में हुंडई इयॉन को कंपनी ने अभी तक अपडेट नहीं किया है। चर्चाएं हैं कि नई सेंट्रो को इयॉन की जगह उतारा जा सकता है।
2018 हुंडई सेंट्रो में इयॉन वाला 1.0 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। चर्चाएं हैं कि इस में ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकलप भी दिया जा सकता है। इसका माइलेज 25 किमी प्रति लीटर के आसपास हो सकता है।
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2019 हुंडई एलांट्रा