महिंद्रा एक्सयूवी700 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे खास फीचर्स, जानिए यहां
प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2021 12:40 pm । स्तुति । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
-
महिंद्रा एक्सयूवी700 को दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स (एड्रेनोएक्स) में पेश किया गया है।
-
इसके बेस वेरिएंट एमएक्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-
एएक्स सीरीज़ की फीचर लिस्ट में दो 10.25 इंच के डिस्प्ले, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एडीएएस शामिल है।
-
एक्सयूवी700 के टॉप वेरिएंट एएक्स7 के साथ लग्ज़री पैक का ऑप्शन भी मिलता है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं।
-
इस एसयूवी कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं।
-
भारत में एक्सयूवी700 की कीमत 11.99 लाख रुपए से 21.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत में लॉन्च हो गई है। यह एसयूवी कार दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स (एड्रेनोएक्स) में उपलब्ध है। एएक्स सीरीज के तहत इसमें तीन वेरिएंट एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 मिलते हैं। इस गाड़ी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे खास फीचर, जानेंगे यहां:-
पहले नज़र डालते हैं इसके इंजन ऑप्शंस पर:-
इंजन |
2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल इंजन (एमएक्स) |
2.2-लीटर डीजल इंजन (एएक्स) |
पावर |
200 पीएस |
155 पीएस |
185 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
360 एनएम |
420 एनएम (एमटी)/ 450 एनएम (एटी) |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर |
6- स्पीड एमटी |
6- स्पीड एमटी/ 6- स्पीड टॉर्क कन्वर्टर |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
फोर-व्हील-ड्राइव |
फोर-व्हील-ड्राइव |
फोर-व्हील-ड्राइव/ ऑल-व्हील-ड्राइव |
इस कार के चुनिंदा डीजल वेरिएंट के साथ तीन ड्राइव मोड ज़िप, ज़ैप और ज़ूम दिया गया है। इसके अलावा इसमें कस्टम मोड भी दिया गया है जिससे इसकी परफॉर्मेंस और स्टीयरिंग रिस्पांस सुधरेगा।
यहां देखें एक्सयूवी700 का वेरिएंट वाइज़ सीटिंग कॉन्फिग्रेशन :-
वेरिएंट |
डीजल |
पेट्रोल |
||
5-सीटर |
7- सीटर |
5-सीटर |
7- सीटर |
|
एमएक्स एमटी |
हां |
नहीं |
हां |
नहीं |
एएक्स3 एमटी |
हां |
हां |
हां |
नहीं |
एएक्स3 एटी |
हां |
नहीं |
हां |
नहीं |
एएक्स5 एमटी |
हां |
हां |
हां |
हां |
एएक्स5 एटी |
हां |
हां |
हां |
नहीं |
एएक्स7 एमटी |
नहीं |
हां |
नहीं |
हां |
एएक्स7 एटी * |
नहीं |
हां (ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ) |
नहीं |
हां |
*महिंद्रा अपनी एक्सयूवी700 एसयूवी के टॉप वेरिएंट एएक्स7 एटी के साथ 1.8 रुपए में लग्ज़री पैक भी दे रही है।
हाल ही में कंपनी ने लग्ज़री पैक का ऑप्शन इसके दो और डीजल वेरिएंट में शामिल किया है। इनके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं।
कलर ऑप्शंस :
एवरेस्ट व्हाइट
मिडनाइट ब्लैक
रेड रेज
डैज़लिंग सिल्वर
इलेक्ट्रिक ब्लू (बेस वेरिएंट एमएक्स में उपलब्ध नहीं)
यहां देखें वेरिएंट वाइज़ फीचर्स:
एमएक्स
-
8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
-
7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
-
एंड्रॉइड ऑटो
-
एलईडी टेललैंप्स
-
टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
-
स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक
-
फॉलो-मी होम हेडलाइट्स
-
चार स्पीकर्स
-
आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
-
एडजस्टेबल हेडरेस्ट (सेकंड रो मिडल सीट को छोड़कर)
-
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
-
पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) टर्न इंडिकेटर्स के साथ
-
डे/नाइट आईआरवीएम ( इनसाइड रियरव्यू मिरर)
-
फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स
-
ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स
-
17-इंच स्टील व्हील्स
एएक्स3 (एमएक्स के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स)
ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंटेशन)
वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
नेविगेशन, 3डी मैप्स और ट्रैफिक अपडेट्स
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (एड्रेनोएक्स) 70 फीचर्स के साथ
अमेज़न एलेक्सा कनेक्टिविटी
वैलेट मोड
पर्सनलाइज़्ड सेफ्टी अलर्ट
सेकंड रो के लिए 60:40 स्प्लिट सीट
साउंड मूड के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम
एलईडी डीआरएल्स और फ्रंट फॉग लैंप्स
17-इंच स्टील व्हील्स (कवर के साथ)
रियर वाइपर
सिलेक्टिव अनलॉक
एएक्स5 (एएक्स3 के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स)
डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स
17-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स
हाई बीम असिस्ट के साथ एलईडी हेडलैंप्स
कॉर्नरिंग लैंप्स
पैनोरमिक सनरूफ
कर्टेन एयरबैग्स
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
एएक्स7 (एएक्स5 के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स)
लैदर सीट्स और डोर ट्रिम
लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर
18-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स
एडीएस
ड्राइवर ड्रॉज़ीनैस डिटेक्शन
एयर फ़िल्टर टेक्नोलॉजी
वन टच डाउन ड्राइवर विंडो
मेमोरी फंक्शन के साथ 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
क्रूज़ कंट्रोल
पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
ऑटो हेडलैंप्स
रेन सेंसिंग वाइपर्स
डायनामिक इडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा
ड्राइव मोड सिलेक्टर
डोर कर्टसी लैंप
फ्रंट सीट स्लाइडर लीवर
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
स्मार्ट क्लोज़
साइड एयरबैग्स
इसमें लग्ज़री पैक का ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट एएक्स7 के साथ ही मिलता है, जिसमें सोनी का 3डी साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक डोर हैंडल्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 जेवलिन एडिशन की तस्वीरें आईं सामने, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को मिलेगी ये स्पेशल एसयूवी कार
भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत 11.99 लाख से 22.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। इस गाड़ी की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि इसकी टेस्ट ड्राइव 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। सेगमेंट में इस एसयूवी का मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अल्कज़ार और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस