महिन्द्रा XUV 500 ने छुआ 1.5 लाख बिक्री का आंकड़ा
प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2015 05:27 pm । sumit । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 19 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा एक्सयूवी-500 काफी पोपुलर एसयूवी है जिसकी देश में काफी मांग है। इसी बीच महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने घोषणा की है कि उनकी पोपुलर एसयूवी एक्सयूवी-500 की अब तक 1.5 लाख यूनिट कारों की बिक्री की जा चुकी है। इस बिक्री में एक्सपोर्ट सेल्स के आंकड़े भी शामिल किए गए हैं। चीता (टाइगर) से प्रेरित इस एसयूवी को महिन्द्रा ने केवल 4 साल पहले सितम्बर, 2011 में लाॅन्च किया था। लाॅन्चिंग के बार से कई विश्व स्तर की सुविधाओं और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ इस एसयूवी के अपडेट वर्जन कई बार लाॅन्च किए जा चुके हैं।
अधिक पढ़ें : महिन्द्रा XUV 500 का फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 11.21 लाख रूपए
इस मौके पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लि. के यूफोरिक प्रेसिंडेंट (चीफ एग्जीक्यूटिव) प्रवीण शाह ने कहा कि ‘यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि XUV-500 ने इस एतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने का सफर तय किया है। हम अपने ग्राहकों को इस बेहतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देतेे हैं। एक्सयूवी-500 की लोकप्रियता अपनी श्रेणी में एक मानक स्थापित करेगी।’ आगे उन्होंने बताया कि ‘ मई, 2015 में एक्सयूवी-500 के नए अपडेट वर्जन लाॅन्च में हमने अपने ग्राहकों के सामने उच्च तकनीक, ढृढ़ क्षमता और ब्रांड की पेशकश की है।’
अधिक पढ़ें : महिन्द्रा स्कोर्पिया ने छुआ 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा
एसयूवी 500 महिन्द्रा स्कोर्पियो के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी कार है। हालही में महिन्द्रा स्कोर्पियो ने 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा छुआ था।
जानें : महिन्द्रा XUV 500 की कीमत