Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी Vs टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक: प्राइस कंपेरिजन

संशोधित: जनवरी 20, 2023 11:04 am | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के मुकाबले में अब महिंद्रा की कार आ गई है और प्राइस के मोर्चे पर ये एक-दूसरे को कहां तक टक्कर देगी, जानेंगे यहां

महिंद्रा ने एक्सयूवी400 ईवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक्सयूवी300 पर बेस्ड है लेकिन यह इससे 200 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है और इसमें बूट स्पेस भी ज्यादा मिलता है। महिंद्रा एक्सयूवी400 का कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से है। यहां हमने प्राइस के मोर्चे पर इन सभी कारोें का कंपेरिजन किया है, जिसके नतीजे आप जानेंगे आगेः

प्राइस का कंपेरिजन करने से पहले नजर डालते हैं महिंद्रा और टाटा इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन परः

एक्सयूवी400 ईसी

एक्सयूवी400 ईएल

नेक्सन ईवी प्राइम

नेक्सन ईवी मैक्स

बैटरी पैक

34.5 केडब्ल्यूएच

39.4 केडब्ल्यूएच

30.2 केडब्ल्यूएच

40.5 केडब्ल्यूएच

रेंज

375 किलोमीटर

456 किलोमीटर

315 किलोमीटर

453 किलोमीटर

पावर आउटपुट

150पीएस / 310एनएम

129पीएस / 245एनएम

143पीएस / 250एनएम

चार्जिंग टाइम

13 घंटे (3.3किलोवॉट एसी) / 6.5 घंटे (7.2किलोवॉट एसी)

8.5 घंटे (3.3किलोवॉट एसी)

8.5 घंटे (3.3किलोवॉट)/ 6 घंटे (7.2किलोवॉट)

नेक्सन ईवी प्राइम में सबसे छोटा बैटरी पैक दिया गया है, इसकी परफॉर्मेंस सबसे कम है और सर्टिफाइड रेंज भी सबसे कम बताई गई है। एंट्री-लेवल एक्सयूवी00 की रेंज 375 किलोमीटर है जो नेक्सन ईवी प्राइम से 60 किलोमीटर ज्यादा है। इनके टॉप मॉडल में करीब बराबर साइज का बैटरी पैक दिया गया है और इनकी रेंज भी बराबर सी है। लेकिन महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक थोड़ी ज्यादा परफॉर्मेंस देती है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवीः फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

प्राइस कंपेरिजन

एक्सयूवी400

नेक्सन ईवी प्राइम

नेक्सन ईवी मैक्स

-

एक्सएम - 14.49 लाख रुपये

-

ईसी (3.3 किलोवॉट चार्जर के साथ) - 15.99 लाख रुपये

एक्सजेड+ - 15.99 लाख रुपये

-

ईसी (7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ) - 16.49 लाख रुपये

-

एक्सएम (3.3 किलोवॉट चार्जर के साथ) - 16.49 लाख रुपये

-

एक्सजेड+ लक्स - 16.99 लाख रुपये

एक्सएम (7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ) - 16.99 लाख रुपये

-

-

एक्सजेड+ (3.3 किलोवॉट चार्जर के साथ) - 17.49 लाख रुपये

-

-

एक्सजेड+ (7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ) - 17.99 लाख रुपये

-

-

एक्सजेड+ लक्स (3.3 किलोवॉट चार्जर के साथ) - 18.49 लाख रुपये

ईएल (7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ) - 18.99 लाख रुपये

-

एक्सजेड+ लक्स (7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ) - 18.99 लाख रुपये

एंट्री लेवल एक्सयूवी400 की प्राइस नेक्सन ईवी प्राइम एक्सजेड प्लस वेरिएंट के बराबर है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड प्लस लक्स के बराबर है। टाटा का एंट्री लेवल एक्सएम वेरिएंट महिंद्रा एक्सयूवी400 से करीब 1.5 लाख रुपये सस्ता है।

नेक्सन ईवी एक्सजेड प्लस में एक्सयूवी400 ईसी से ज्यादा फीचर मिलते हैं, जिनमें अलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर शामिल हैं। वहीं एक्सयूवी400 ईसी में रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो आपको नेक्सन ईवी एक्सजेड प्लस में नहीं मिलेंगे।

50,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करके आप एक्सयूवी400 ईसी के साथ 7.2किलोवॉट एसी चार्जर ले सकते हैं, या फिर इसी प्राइस में आप नेक्सन ईवी मैक्स का बेस वेरिएंट एक्सएम ले सकते हैं, जिसकी 78 किलोमीटर ज्यादा रेंज है। अतिरिक्त 50,000 रुपये खर्च करके आप नेक्सन ईवी मैक्स के साथ 7.2 किलोवॉट एसी चार्जर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी इन 7 मामलों में महिंद्रा थार से है बेहतर, जानिये क्या हैं वो चीजें

यदि आप रेंज से ज्यादा फीचर पर अहमियत देते हैं तो नेक्सन ईवी प्राइम का टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस लक्स ले सकते हैं, जिसमें आपको उसी प्राइस में इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदरेट सीटें, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर मिलेंगे।

नेक्सन ईवी मैक्स का एक्सजेड प्लस वेरिएंट एक्सयूवी400 ईएल से 1 लाख से 1.5 लाख रुपये अफोर्डेबल है। मैक्स एक्सजेड प्लस में वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर मिलते हैं, जो आपको एक्सयूवी400 ईएल में नहीं मिलेंगे।

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईएल और टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड प्लस लक्स की प्राइस काफी हद तक बराबर है। इनकी रेंज भी एक जैसी ही है, लेकिन एक्सयूवी400 थोड़ी ज्यादा पावरफुल साबित होती है।

दोनों इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ, टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, लेदरेट सीटें, सिंगल पेडल ड्राइव फंक्शन और ड्राइव मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। एक्सयूवी400 में छह एयरबैग दिए गए हैं जबकि नेक्सन ईवी में ड्यूल एयरबैग मिलते हैं।

अगर आपको इससे भी कम बजट में इलेक्ट्रिक कार चाहिए तो फिर आप टियागो ईवी और टिगॉर ईवी को ले सकते हैं, जिनकी रेंज 315 किलोमीटर बताई है। इनकी प्राइस क्रमशः 11.79 लाख रुपये और 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए आप अपना बजट बढ़ाकर एमजी जेडएस ईवी ले सकते हैं, जिसकी कीमत 22.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 896 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत