महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में पांच नए सेफ्टी फीचर हुए शामिल, 20,000 रुपये तक बढ़ी कीमत
यह फीचर इस इलेक्ट्रिक कार के केवल टॉप वेरिएंट ईएल में जोड़े गए हैं जिसकी कीमत अब 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है
महिंद्रा ने एक्सयूवी400 ईवी में नए सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं। एक्सयूवी400 ईवी एक्सयूवी300 एसयूवी का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट ईएल में पांच नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और फ्रंट फॉग लैंप्स शामिल हैं।
कीमत
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
ईसी स्टैंडर्ड |
15.99 लाख रुपये |
15.99 लाख रुपये |
कोई बदलाव नहीं |
ईसी फास्ट चार्ज |
16.49 लाख रुपये |
16.49 लाख रुपये |
कोई बदलाव नहीं |
ईएल फास्ट चार्ज |
18.99 लाख रुपये |
19.19 लाख रुपये |
+ 20,000 रुपये |
ईएल ड्यूल टोन फास्ट चार्ज |
19.19 लाख रुपये |
19.39 लाख रुपये |
+ 20,000 रुपये |
नए फीचर्स शामिल होने के चलते इसके टॉप वेरिएंट ईएल की कीमतें 20,000 रुपये बढ़ गई है। एक्सयूवी400 ईवी के बेस वेरिएंट की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अतिरिक्त फीचर
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में पांच नए सेफ्टी फीचर के अलावा अब दो ट्वीटर, क्रूज़ कंट्रोल और बूट लैंप जैसे फीचर्स भी मिलने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स पहले से मिलते हैं।
पावरट्रेन
एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इस गाड़ी में अब भी दो बैटरी पैक ऑप्शन: 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.4 केडब्डल्यूएच मिलते हैं। इन दोनों बैटरी पैक्स के साथ इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.4 केडब्डल्यूएच बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर की रेंज तय करती है।
कंपेरिजन
भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की कीमत 15.99 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से है। यह गाड़ी हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ज़ेडएस ईवी के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी ऑन रोड प्राइस