महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा
प्रकाशित: अगस्त 07, 2023 11:23 am । भानु । महिंद्रा थार ई
- 151 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने एक टीजर के जरिए थार एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन की झलक दिखाई है जिससे 15 अगस्त 2023 के दिन पर्दा उठाया जाएगा। इसे थार.ई नाम से शोकेस किया जा सकता है और इसके साथ साथ ही नए पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठाया जाएगा।
टीजर में क्या आ रहा है नजर?
टीजर में सबसे पहले ‘आरई.बॉर्न इलेक्ट्रिक’ की ब्रांडिंग नजर आ रही है जिससे ऐसा लग रहा है कि महिंद्रा के नए 'बॉर्न ईवी' इनग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। थार.ई के इस कॉन्सेप्ट को येलो कलर में दिखाया गया है और इसमें वर्टिकल एलईडी टेललाइट्स के लिए कई स्क्वायर सर्किल एलिमेंट्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसे मौजूदा थार के डिजाइन के मुकाबले अपडेट किया गया है।
कुछ ऐसी हो सकती है थार ईवी?
थार ईवी दुनिया में मौजूद उन चुनिंदा मॉडल्स में से एक होगी जिसमें लैडर ऑन फ्रेम चेसिस के अंदर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जाएगा। महिंद्रा के नए प्लेटफॉर्म पर 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक्स और 4x4 ड्राइवट्रेन रखे जा सकते हैं। यदि थार.ई एक 3 डोर कार होगी तो इसमें कम कैपेसिटी का बैटरी पैक ही दिया जा सकता है और इसमें आईसीई वर्जन की तरह रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने नए पिकअप कॉन्सेप्ट का टीजर किया जारी, स्कॉर्पियो एन जैसा है इसका स्टाइल
इसके अलावा एक्सयूवी400 की तरह इलेक्ट्रिक थार में बड़े बैटरी पैक भी दिया जा सकता है और यहां तक कि 4x4 के साथ भी ये 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकती है।
संभावित कीमत
महिंद्रा थार.ई की कीमत 25 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक ऑफ रोडर का मुकाबला वैसे तो किसी दूसरी कार से नहीं होगा मगर ये अपकमिंग टाटा सिएरा ईवी से अलग एक लाइफस्टाइल इलेक्ट्रिक कार ऑप्शन बन सकती है और ये इलेक्ट्रिक जीप रैंगलर का एक अफोर्डेबल विकल्प भी बन सकती है जो कि ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार की जा रही है।