• English
  • Login / Register

महिंद्रा ने नए पिकअप कॉन्सेप्ट का टीजर किया जारी, स्कॉर्पियो एन जैसा है इसका स्टाइल

प्रकाशित: जुलाई 31, 2023 05:36 pm । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 242 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Scorpio Pickup

  • महिंद्रा का यह नया पिकअप व्हीकल दुनियाभर के मार्केट के लिए है।
  • इसकी डिज़ाइन स्कॉर्पियो एन से काफी हद तक मिलती जुलती लगती है।
  • इसकी रेंज 450 किलोमीटर तक हो सकती है।
  • भारत में महिंद्रा के इस नए पिकअप व्हीकल को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।

महिंद्रा ने अपने नए पिकअप कॉन्सेप्ट मॉडल का नया टीज़र जारी किया है। कंपनी इस पिकअप व्हीकल से 15 अगस्त को आयोजित होने वाले एक इवेंट के दौरान पर्दा उठाएगी। अनुमान है कि यह अपकमिंग पिकअप व्हीकल स्कॉर्पियो एन पर बेस्ड हो सकता है। कंपनी इससे पहले पिछली जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो का भी पिकअप वर्जन उतार चुकी है, जिसे चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजार में ही बेचा जाता है। अब हमारा मानना है कंपनी स्कॉर्पियो एन का भी पिकअप वर्जन जल्द उतार सकती है।

क्या यह पिकअप व्हीकल इलेक्ट्रिक होगा?

Mahindra Scorpio Pickup

स्कॉर्पियो एन एसयूवी कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है, लेकिन जैसा की महिंद्रा ने टीज़र के जरिए दिखाया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए तैयार किया गया पिकअप व्हीकल शोकेस करेगी, ऐसे में हमारा मानना है कि यह पिकअप व्हीकल इलेक्ट्रिक हो सकता है और यह कंपनी के इंगलो प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकता है।

अधिकांश विकसित बाजारों में जहां पिकअप व्हीकल काफी कॉमन है, फोर्ड और टोयोटा जैसी कार कंपनियों ने पहले ही इलेक्ट्रिक पिकअप तैयार करने और बेचने शुरू कर दिए हैं। इस बीच लक्जरी सेगमेंट में टेस्ला कंपनी भी अपने साइबरट्रक को तैयार करने पर काम कर रही है जिस पर पहले से ही कई सालों का लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है।

इंगलो प्लेटफॉर्म

Mahindra INGLO

इस प्लेटफॉर्म पर बने व्हीकल में दो साइज़ की बैटरी 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच को फिट किया जा सकता है। इंगलो प्लेटफार्म पर रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन वाली गाड़ियों को तैयार किया जा सकता है। इसकी ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन पिकअप व्हीकल्स के लिए काफी अच्छी साबित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर बनी गाड़ी 450 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होंगी। इंग्लो प्लेटफॉर्म के बारे में यहां पढ़ें

डिज़ाइन

Mahindra Scorpio Pickup

इस पिकअप कॉन्सेप्ट के टीज़र में केवल फ्रंट ग्रिल, टेललैंप्स और साइड स्टेप जैसी कुछ डिटेलिंग ही देखने को मिली है, जो स्कॉर्पियो एन से काफी हद तक इंस्पायर्ड लगती है। लुक्स में यह पिकअप व्हीकल स्कॉर्पियो एन से काफी हद तक मिलता जुलता लगता है, इसका बोनट और इसकी सनरूफ की पोज़िशनिंग स्कॉर्पियो एन एसयूवी जैसी ही है।

स्कॉर्पियो एन बेस्ड पिकअप कॉन्सेप्ट को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में 15 अगस्त को शोकेस किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक पिकअप व्हीकल भारत में 2025 से पहले शायद ही आएगा। यदि यह पिकअप व्हीकल भारत में लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस और टोयोटा हाइलक्स से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience