Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी400 की लॉन्चिंग का असर: टाटा को कम करनी पड़ी नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स की प्राइस

प्रकाशित: जनवरी 18, 2023 03:39 pm । सोनूटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

नेक्सन ईवी मैक्स अब करीब 2 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है और इसकी रेंज 437 किलोमीटर से बढ़कर 453 किलोमीटर तक हो गई है।

  • टाटा ने मैक्स का नया बेस मॉडल एक्सएम पेश किया है।
  • इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अप्रैल से मिलेगी।
  • नेक्सन ईवी प्राइम 50,000 रुपये तक सस्ती हो गई है।
  • नेक्सन मैक्स की कीमत में 85,000 रुपये तक की कटौती हुई है।
  • मौजूदा नेक्सन ईवी मैक्स ऑनर्स 15 फरवरी से सॉफ्टवेयर अपडेट से बढ़ी हुई रेंज का बेनेफिट ले सकेंगे।
  • नेक्सन ईवी प्राइम में 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और मैक्स में 40.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।

टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स की प्राइस में कटौती की है। इसके अलावा कंपनी ने नेक्सन ईवी मैक्स का एक बेस मॉडल एक्सएम भी उतारा है और इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज भी अब 437 किलोमीटर से बढ़कर 453 किलोमीटर हो गई है।

यहां देखिए टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स की नई रेंजः

नेक्सन ईवी प्राइम

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

एक्सएम

14.99 लाख रुपये

14.49 लाख रुपये

-50,000 रुपये

एक्सजेड+

16.30 लाख रुपये

15.99 लाख रुपये

-31,000 रुपये

एक्सजेड+ लक्स

17.30 लाख रुपये

16.99 लाख रुपये

-31,000 रुपये

नेक्सन ईवी मैक्स

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

3.3 किलोवॉट चार्जर

एक्सएम (नया)

16.49 लाख रुपये

एक्सजेड+

18.34 लाख रुपये

17.49 लाख रुपये

-85,000 रुपये

एक्सजेड+ लक्स

19.34 लाख रुपये

18.49 लाख रुपये

-85,000 रुपये

7.2 किलोवॉट चार्जर

एक्सएम (नया)

16.99 लाख रुपये

एक्सजेड+

18.84 लाख रुपये

17.99 लाख रुपये

-85,000 रुपये

एक्सजेड+ लक्स

19.84 लाख रुपये

18.99 लाख रुपये

-85,000 रुपये

नेक्सन ईवी प्राइम की कीमत 50,000 रुपये तक घट गई है, जबकि नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत में 85,000 रुपये तक की कटौती हुई है। हालांकि इसका नया एंट्री लेवल एक्सएम वेरिएंट लॉन्च होने से इसकी शुरूआती प्राइस अब पहले से 1.85 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है।

नेक्सन ईवी मैक्स के नए एक्सएम वेरिएंट में ऑटो एसी, एलईडी डीआरलए के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी टेललाइटें, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और रियर डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

प्राइस में कटौती के अलावा टाटा ने नेक्सन ईवी मैक्स की सर्टिफाइड रेंज को भी अपडेट किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में रेंज पहले 437 किलोमीटर थी जो अब अपडेट के चलते 453 किलोमीटर हो गई है। यह अपडेट 25 जनवरी से कारों में मिलने लगा और नेक्सन ईवी मैक्स के मौजूदा ऑनर्स भी 15 फरवरी से यह बेनेफिट सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये ले सकेंगे।

यहां देखें टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स के टेक्निकल स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन

नेक्सन ईवी प्राइम

नेक्सन ईवी मैक्स

बैटरी पैक

30.2केडब्ल्यूएच

40.5केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर पावर

129पीएस

143पीएस

इलेक्ट्रिक मोटर टॉर्क

245एनएम

250एनएम

चार्जिंग टाइम

8.5 घंटा (3.3किलोवॉट)

8.5 घंटा (3.3किलोवॉट)/ 6 घंटा (7.2किलोवॉट)

50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग

60 मिनट में 0-80 प्रतिशत

56 मिनट में 0-80 प्रतिशत

टाटा ने नेक्सन ईवी मैक्स के नए वेरिएंट की बुकिंग आज से शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी अप्रैल से मिलेगी। नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स का कंपेरिजन हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी400 से है और ये हुंडई कोना इलेक्ट्रिकएमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल ऑप्शन है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1186 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत