Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिन्द्रा एक्सयूवी300 के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां

प्रकाशित: फरवरी 15, 2019 12:51 pm । dhruv attriमहिंद्रा एक्सयूवी300

महिन्द्रा की सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 7.90 लाख रूपए से शुरू होती है जो 11.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह चार वेरिएंट डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) में उपलब्ध है। किस वेरिएंट में कौन सा फीचर मिलेगा, जानेंगे यहां...

वेरिएंट और कीमत

पेट्रोल डीज़ल
डब्ल्यू4 7.90 लाख रूपए 8.49 लाख रूपए
डब्ल्यू6 8.75 लाख रूपए 9.30 लाख रूपए
डब्ल्यू8 10.25 लाख रूपए 10.80 लाख रूपए
डब्ल्यू8 (ओ) 11.44 लाख रूपए 11.99 लाख रूपए

लंबाई-चौड़ाई

लंबाई 3995 एमएम
चौड़ाई 1821 एमएम
ऊंचाई 1627 एमएम
व्हीलबेस 2600 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम
बूट स्पेस 260 लीटर

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल डीज़ल
इंजन क्षमता 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर
पावर 110 पीएस 112 पीएस
टॉर्क 200 एनएम 300 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी

महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू4 (बेस वेरिएंट)

  • सेफ्टी: ड्यूल फ्रंट एयरबैग (पैसेंजर एयरबैग डिएक्टिवेशन के साथ), एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ऑल डिस्क ब्रेक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो अनलॉक और सेंट्रल लॉकिंग
  • एक्सटीरियर: सिल्वर और ब्लैक फ्रंट ग्रिल, बॉडी कलर डोर हैंडल, बंपर, ओआरवीएम, सिल क्लेडिंग और 16 इंच स्टील व्हील
  • केबिन: ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 60ः40 अनुपात में बंटी स्प्लिट सीटें और सेंटर रूफ लैंप
  • कंफर्ट: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलिज, ऑल पावर विंडो, मल्टी-मोड स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, एडजस्टेबल हैडरेस्ट, बोटल होल्डर, फ्रंट आर्मरेस्ट और 12 वॉट एक्सेसरी सॉकेट
  • ऑडियो: 2-डिन ऑडियो सिस्टम, 4-स्पीकर के साथ (केवल डीज़ल में)

महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू6

इस में ऊपर वाले वेरिएंट के फीचर के अलावा कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • एक्सटीरियर: फ्रंट ग्रिल पर सिल्वर हाइलाइटर, फॉलो-मी होम फंक्शन वाले हैडलैंप्स, 16 इंच स्टील व्हील (व्हील कैप के साथ), डोर क्लेडिंग, ब्लैक रूफ रेल्स, स्पॉइलर और ब्लैक स्कफ प्लेट
  • कंफर्ट: रिमोट की एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
  • ऑडियो: यूएसबी, ऑक्स, एफएम और इनबुलट नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम

महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू8

इस में ऊपर वाले वेरिएंट के फीचर के अलावा कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • सेफ्टी: रिवर्स कैमरा (डायनामिक गाइडलाइन के साथ), रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी, हिल होल्ड, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर, वाशर और वाइपर
  • एक्सटीरियर: एलईडी डीआरएलएस के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 17 इंच अलॉय व्हील, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम (टर्न इंडिकेटर के साथ) और सिल्वर कलर फॉक्स स्किड प्लेट
  • केबिन: पियानो ब्लैक डोर ट्रिम, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, लैदरेट स्टीयरिंग और गियर नोब (मोड लाइटिंग के साथ)
  • कंफर्ट: ऑटो हैडलैंप्स, वाइपर, पैसिव की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सनग्लास होल्डर, सेकेंड रो आर्मरेस्ट, इल्लुमिनेटेड ग्लोव बॉक्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 2 यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, 6 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, वन टच अप-डाउन ड्राइवर विंडो और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 3.5 इंच टीएफटी स्क्रीन
  • ऑडियो: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वॉइस कमांड और 2 अतिरिक्त ट्विटर के साथ

महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू8 (ओ)

इस में ऊपर वाले वेरिएंट के फीचर के अलावा कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • सेफ्टी: नी और साइड एयरबैग (पांच अतिरिक्त), टीपीएमएस, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंड सीटबेल्ट (बीच वाले पैसेंजर के लिए) और पीछे वाली रो के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • एक्सटीरियर: 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, हीटेड ओआरवीएम, ड्यूल-टोन रूफ रेल्स और सनरूफ
  • केबिन: लैदरेट अपहोल्स्ट्री
  • कंफर्ट: ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, बंजी स्ट्रेप और एक्सप्रेस अप-डाउन ड्राइव विंडो

यह भी पढें : लॉन्च से पहले एक्सयूवी300 को मिली 4000 से ज्यादा बुकिंग

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 188 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत